डूंगरपुर.नगर परिषद डूंगरपुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान का मान देश में बढ़ाया है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम ने सिटीजन फीडबैक में राजस्थान की एकमात्र डूंगरपुर निकाय ने 4,242 निकायों में से देश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 10वां स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही राजस्थान की एकमात्र स्टार सिटी का अवार्ड भी हासिल किया है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम में सिटीजन फीडबैक में नम्बर वन रहने पर डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डूंगरपुर नगर सभापति केके गुप्ता को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा. इस मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम जारी होने के बाद नगर परिषद के कार्मिकों ने सभापति केके गुप्ता, आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित, गणेशलाल खराड़ी ने एक दूसरे का मिठाई खिलाई. इस अवसर पर डूंगरपूर नगर परिषद सभापति केके गुप्ता ने कहा कि आज उनका और उनके बोर्ड के कार्यकाल के अंतिम दिन है और इस दिन राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर खुशी जताई.