डूंगरपुर. शांति और कानून व्यवस्था को लेकर कोतवाली पुलिस की ओर से रविवार शाम को सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. एसपी जय यादव ने सीएलजी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में सभी समाज त्योहारो को धूमधाम के साथ मनाये जाए.
आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करे. जिस पर मौजूद सभी लोगो में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिलाया. बैठक में एसपी यादव ने 10 दिवसीय गणेशोत्सव और मोहर्रम पर्व को लेकर सदस्यों से चर्चा की. इस दौरान एसपी ने गणपति विसर्जन को लेकर बैठक में मौजूद गणेश मंडलों के अध्यक्षो को समय पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने एवं विसर्जन के समय एक मंडल से 5 लोगो के ही मौजूद रहने के निर्देश भी दिए.