राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: हाइवे पर लूटपाट मामले में चौथा शातिर लुटेरा भी गिरफ्तार - डूंगरपुर नेशनल हाइवे 8 की खबर

डूंगरपुर के नेशनल हाइवे संख्या 8 पर 60 लाख रुपए के पान मसाला से भरा कंटेनर लूट के मामले में चौथे शातिर लुटेरे को भी पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ की जा रही है.

डूंगरपुर की खबर, dungarpur news, बिछीवाड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई, Action of police police station

By

Published : Oct 27, 2019, 12:40 PM IST

डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन माह पहले नेशनल हाइवे संख्या 8 पर 60 लाख रुपए के पान मसाला से भरे कंटेनर लूट मामले में चौथा शातिर लुटेरा गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

लूट मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि जिले में फरार चल रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर लिए एसपी जय यादव के निर्देश पर विशेष गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अपराधियों पर निगरानी रखी जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि 17 जुलाई को हाइवे 8 पर 60 लाख रुपए के पान मसाला लूट की वारदात हुई थी. इस मामले में फरार चल रहे आरोपी कनु उर्फ कन्हैयालाल कलासुआ निवासी केशरियाजी को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः डूंगरपुर में पटाखा व्यापारी पर बड़ी कार्रवाई, 440 कार्टन विस्फोटक पटाखे जब्त, व्यापारी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने लूटपाट की वारदात करना कबूल कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से शेष लूट की सामग्री भी बरामद कर ली है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी पूर्व में भी चोरी, लूट, नकबजनी की वारदातों में लिप्त रह चुका है. बता दें कि पुलिस लूटपाट की इस वारदात में इससे पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details