डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन माह पहले नेशनल हाइवे संख्या 8 पर 60 लाख रुपए के पान मसाला से भरे कंटेनर लूट मामले में चौथा शातिर लुटेरा गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि जिले में फरार चल रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर लिए एसपी जय यादव के निर्देश पर विशेष गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अपराधियों पर निगरानी रखी जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि 17 जुलाई को हाइवे 8 पर 60 लाख रुपए के पान मसाला लूट की वारदात हुई थी. इस मामले में फरार चल रहे आरोपी कनु उर्फ कन्हैयालाल कलासुआ निवासी केशरियाजी को गिरफ्तार कर लिया है.