डूंगरपुर.प्रदेश में मानसून नजदीक है तो वन विभाग भी इस बार पौधारोपण की तैयारियों में जुट गया है. जिले में इस बार 650 हेक्टेयर में ढाई लाख पौधे लगाकर बंजर और सुखी धरती को हरा-भरा बनाया जाएगा. इससे आने वाले दिनों में यह पौधे बड़े होकर यहां के पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे.
जिला वन अधिकारी ने बताया कि डूंगरपुर में जून के आखिर तक मानसून पहुंच जाता है. इसी के साथ ही जिले में खाली पड़ी भूमि और पहाड़ियों पर इस बार पौधारोपण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि जिले में इस बार ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यह पौधे 650 हेक्टेयर भूमि पर लगाए जाएंगे. जबकि पिछले साल जिले में 900 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया गया था. इस बार 250 हेक्टेयर कम भूमि पर ही पौधारोपण किया जा रहा है. ऐसे में पौधारोपण की भूमि बढ़ने की बजाए घटी है.