राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में DST की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी से भरा ट्रक जब्त - dungarpur news

राजस्थान के डूंगरपुर में जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने सोमवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गीली लकड़ी से भरा एक ट्रक जब्त किया है. ट्रक को गुजरात के रास्ते पर पकड़ा है, जहां अवैध रुप से तस्करी की जा रही थ.

timber smuggling , dungarpur crime news
अवैध लकड़ी से भरा ट्रक जब्त

By

Published : Oct 25, 2021, 10:45 AM IST

डूंगरपुर.जिले मेंसोमवार तड़के स्पेशल पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गीली लकड़ी से भरा एक ट्रक पकड़ा है, जिससे अवैध तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था. डीएसटी ने ट्रक को जब्त कर बिछीवाड़ा थाने में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुखबिर के जरिए मिली सूचना

बता दें कि डूंगरपुर में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल टीम के प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रक में लकड़ी भरकर गुजरात तस्करी की जा रही है.

यह भी पढ़ें -बाड़मेर: रात में बदमाशों ने मचाया उत्पात, फलों से भरे ठेले को बीच सड़क पर किया उल्टा

गुजरात के हिम्मतनगर जा रहा था ट्रक

इस पर अभियान के तहत सोमवार तड़के डीएसटी हेड कांस्टेबल नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. इस दौरान एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी लेने पर उसमें गीली लकड़ियां भरी पाई गई. चालक ने गीली लकड़ी को गुजरात के हिम्मतनगर ले जाना बताया. चालक के पास लकड़ी परिवहन को लेकर कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे, जिस पर पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त करते हुए बिछीवाड़ा थाने में रखवाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details