डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में शिशोद के पास एक बोलेरो जीप से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. वहीं मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसटी ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी व भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक बोलेरो से अवैध शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा है. इस पर डीएसटी प्रभारी नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल मानशंकर, कांस्टेबल महावीर, यशपाल, पंकज की टीम ने नेशनल हाइवे 48 पर शिशोद के पास नाकाबन्दी करते हुए दबिश दी.
पढ़ें-नाबालिग से कुकर्म मामला: बालगृह संचालक और तीन नाबालिग बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज, संगीता बेनीवाल करेंगी भरतपुर का दौरा
इस दौरान बोलेरो चालक कोई जवाब नहीं दे सका, जिस पर पुलिस को संदेह होने पर बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली. बोलेरो से 44 पेटी बियर जब्त की है. पुलिस ने मौके से महेश पुत्र विश्राम भगोरा निवासी धामोद फला, गोगा फला को हिरासत में ले लिया है.
वहीं जब्त शराब व आरोपी को बिछीवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने मामले में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा कि आरोपी अवैध शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाने की फिराक में थे.