राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: खेलों को बढ़ावा देने के लिए मिला 1 करोड़ 95 लाख का बजट, खेल सामग्री की होगी खरीद - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

डूंगरपुर जिले में खेलों को बढ़ावा देने के राज्य सरकार ने 1 करोड़ 95 लाख रुपये का बजट जारी किया है. इससे जिले में मॉ-बाड़ी केंद्र से लेकर सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री खरीदी जाएगी और खिलाड़ी अपना खेल खेल सकेंगे.

sports promotion in schools, sports budget to Dungarpur
लों को बढ़ावा देने के लिए मिला 1 करोड़ 95 लाख का बजट

By

Published : Mar 31, 2021, 1:59 PM IST

डूंगरपुर. जिले में खिलाड़ियों के लिए खुश खबरी है. खेलों को बढ़ावा देने के राज्य सरकार ने 1 करोड़ 95 लाख रुपये का बजट जारी किया है. इससे जिले में मॉ-बाड़ी केंद्र से लेकर सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री खरीदी जाएगी और खिलाड़ी अपना खेल खेल सकेंगे.

लों को बढ़ावा देने के लिए मिला 1 करोड़ 95 लाख का बजट

जिले भर में स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने पहली बार स्पोर्ट्स ग्रांट में पैसा दिया जा रहा है. इसके लिए वर्ष 2018-19 में 390 से अधिक नामांकन वाली स्कूलों का चयन किया गया था, जिस कारण करीब 70 प्रतिशत स्कूल ही चयनित हो सकी है. जिले भर के 78 सेकेंडरी स्कूलों में 19 लाख 50 हजार और 177 सीनियर स्कूलों के लिए 44 लाख 25 हजार रुपये का बजट दिया गया है. इससे पहले जिले की 1825 मॉ-बाड़ी प्राथमिक स्कूलों के लिए 91 लाख 40 हजार और कक्षा 6 से 8वीं तक के 443 स्कूलों के लिए 39 लाख 87 हजार रुपये का बजट जारी किया जा चुका है.

पढ़ें-पंजाब के मलोट में BJP विधायक पर हमले का विरोध, आरोपियों के कार्रवाई की मांग

समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी गोवर्धनलाल यादव ने बताया कि जिले के मॉ-बाड़ी से लेकर सीनियर स्कूलों में खेल विकास को लेकर 1 करोड़ 95 लाख का बजट मिला है, जिसमें से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए 1 करोड़ 31 लाख 27 हजार रुपये की राशि दी गई है. इस राशि से अब स्कूलों में खेल सामग्री खरीदी जाएगी, जिससे विद्यार्थी खेलों में अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा. वहीं खिलाड़ी भी सामग्री मिलने से अपने खेल को और बेहतर कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details