डूंगरपुर.जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से रविवार को आई रिपोर्ट में डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उन्हें पिछले 3 दिनों से बुखार था और इसके बाद उन्होंने सैंपल दिया था.क लेक्टर के कोरोना पॉजिटिवआने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.
वहीं, कलेक्टर को उनके सरकारी आवास में होम आइसोलेट किया गया है, जहां डॉक्टर की ओर से लगातार देखरेख की जा रही है. उन्हें दवाइया भी दे दी गई है. दूसरी ओर डूंगरपुर जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मेडिकल कॉलेज लैब से रोजाना नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हो रही है.