डूंगरपुर.जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने और आगामी शादियों के सीजन को देखते हुए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने समाज के अध्यक्षों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने सरकार के नियमों की पालना करने की अपील करते हुए ज्यादा भीड़ होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने ली अध्यक्षों की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित इस बैठक में शहर के सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने वर्तमान में जिले में चल रहे हालातों के बारे में बताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों की जाने जा रही है. कलेक्टर ने सभी समाज के प्रतिनिधियों से आव्हान किया कि वह अपने-अपने समाज में हो रही शादी वाले परिवारों से समझाइश करें और कहे कि किसी भी शादी में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो.
वहीं, बैठक के दौरान सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को आश्वस्त किया है कि वे अपने-अपने स्तर पर लोगों से अपील करेंगे कि वह बिना वजह शादियों में नहीं जाए. साथ ही जिनके परिवारों में शादियां हैं उनसे भी समझाइश कर सीमित कार्यक्रम करने की अपील करेंगे. इधर, जिला कलेक्टर ने कहा है कि पूरे जिले में अधिकारी शादी समारोह पर नजर रखेंगे.
पढ़ें:डूंगरपुर: कोरोना हॉट स्पॉट सागवाड़ा में उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
इसके अलावा एसडीएम और तहसीलदार से शादी समारोह को लेकर स्वीकृति के बाद नियमों की पालना करवाते हुए ही सम्पन्न करवा सकेंगे. कलेक्टर ने कहा कि शादी समारोह की प्रशासन की ओर से भी वीडियोग्राफी कारवाई जाएगी. ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि नियमों की पालना हो रही है या नहीं. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने के अलावा एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई भी की जाएगी. बैठक के दौरान कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता स्टीकर का भी विमोचन किया गया.