राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जिला कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग, कोरोना वॉरियर्स को संक्रमण से बचाने पर दिया जोर - Frontline workers

डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए ब्लाक स्तर के अधिकारियों की बैठक ली और कोरोना वॉरियर्स को संक्रमण से बचाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही कोविड-19 के तहत किए जा रहे सभी कार्यो की भी समीक्षा की.

जिला कलेक्टर कानाराम, Dungarpur News
डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की मीटिंग

By

Published : May 25, 2020, 5:24 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण की चपेट में अब कोरोना वॉरियर्स भी आ रहे हैं. उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन भी गंभीर है. इसके मद्देनजर जिला कलेक्टर कानाराम ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए ब्लाक स्तर के अधिकारियों की बैठक ली. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए बैठक कलेक्ट्रेट स्थित आईटी केंद्र में हुई.

पढ़ें:प्रवासियों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, अब महाराष्ट्र से आने वाले मजदूरों को भेजा जाएगा संस्थागत क्वॉरेंटाइन

इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में काम कर रहे चिकित्साकर्मियों और पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही कोविड-19 के तहत किए जा रहे सभी कार्यो की भी समीक्षा की.

कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर पर व्यवस्थाओं और उनके संचालन पर भी बात की. साथ ही होम क्वॉरेंटाइन की पालना और उल्लंघन करने पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली. कलेक्टर ने अधिकारियों को आगे की रणनीति के तहत कम्युनिटी स्प्रेड नहीं होने पर फोकस करने का निर्देश दिया.

पढ़ें:संक्रमण की आशंका से गांव में Quarantine Center बनाने का विरोध, पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल, कई जख्मी


इसके अलावा कलेक्टर ने कंटेनमेंट प्लान, खाद्य सुरक्षा से वंचित पात्र लोगों का सर्वे कार्य, मनरेगा में श्रम नियोजन और अन्य राज्य में फंसे लोगों की वापसी सहित कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला कलेक्टर ने ब्लॉक लेवल पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों, ग्राउंड लेवल पर कार्यरत समस्त कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के कार्यो की सराहना करते हुए ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details