राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पंहुचे कलेक्टर के सामने आई सफाई की समस्या, अधिकारियों को दिए निर्देश - Dungarpur District Collector Suresh Kumar Ola

डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिला कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड में सफाई की समस्या को लेकर सख्त निर्देश दिए. साथ ही वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनसे भी फीडबैक लिया.

डूंगरपुर की ताजा हिंदी खबरें,Surprise inspection of covid hospital
जिला कलेक्टर ने किया जिला कोविड अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Mar 28, 2021, 9:02 AM IST

डूंगरपुर.जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला अचानक जिला कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पंहुचे तो अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. वहीं निरीक्षण के दौरान सफाई की समस्या सामने आई, जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को पुख्ता सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर ने किया जिला कोविड अस्पताल का निरीक्षण

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला देर शाम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल पंहुचे. इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड, नेगेटिव वार्ड, पॉजिटिव वार्ड और आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया.

इसके बाद जिला कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड अस्पताल में अभी 20 मरीज भर्ती हैं. इन मरीजों से बातचीत की तो उन्होंने खाने-पीने की सुविधाओं को लेकर संतुष्टी जताई, लेकिन कुछ वार्डों में सफाई को लेकर समस्या सामने आई है. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन को सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है.

पढ़ें-नाबालिग को शराब पिलाकर गैंग रेप, 2 लोग हिरासत में

कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में अभी पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं और जरूरत पड़ी तो बेड की संख्या और बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि जिले में मार्च महीने में 400 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. कलेक्टर ने कहा कि होली के त्योहार पर गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिणी भारत से 1 लाख से ज्यादा लोग घर लौट रहे हैं, जो सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित क्षेत्र है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की रोकथाम सबसे बड़ी चुनोती है. कलेक्टर ने कहा एसडीएम स्तर पर अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करते हुए व्यवस्थाओं के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details