डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शादी समारोह में होने वाली भीड़ प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है. शादी समारोह में होने वाली भीड़ को रोकने के लिए जिला कलक्टर ने लोंगों से अपील की है.
कलेक्टर ने लोगों से शादी समारोह में भीड़भाड़ से बचने और संक्रमण को रोकने में सहयोग करने को कहा है. जिले में 30 अप्रैल को सैंकड़ों की संख्या में शादियां होनी हैं. इसे लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि 25 से 28 अप्रैल के बीच भी जिले में सैंकड़ो शादी समारोह हुए थे, लेकिन विभिन्न समाजों ओर शादी समारोह वाले परिवारों ने जिला प्रशासन की अपील मानते हुए कोविड गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए. कुछ परिवारों ने कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया गया.