डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. ऐसे में डूंगरपुर जिला कलेक्टर ने पास लेकर जिले से बाहर जाकर आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन करने का निर्णय लिया है.
जिला कलेक्टर कानाराम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 10 अप्रैल के बाद से जिले के कई लोग अपने परिजनों को लाने और अन्य जरूरी काम से पास बनवाकर जिले से बाहर जाकर वापस आए है. उन सभी लोगों को भी जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन करने का निर्णय लिया है.
पढ़ें:जयपुरः वेतन स्थगन के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध, रखी ये मांग
जिला कलेक्टर ने बताया कि 10 अप्रैल के बाद से ऐसे लोगों की संख्या 75 है. इसमें कई अधिकारी, डॉक्टर और अन्य लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जो लोग हॉट-स्पॉट वाले क्षेत्रों में जाकर आए हैं, उन्हें जिला प्रशासन के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. वहीं, जो लोग हॉट-स्पॉट के आलावा अन्य क्षेत्रों से आए हैं, उन्हें 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
डूंगरपुर प्रशासन जिले से बाहर जाने वाले सभी लोगों को करेगा क्वॉरेंटाइन
गौरतलब है कि जिले में अभी तक 6 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसमें से 5 पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर पर क्वॉरेंटाइन हैं. वहीं, 845 संदिग्धों में से 816 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 23 की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है.