डूंगरपुर. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण और उससे बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से किए गए इंतजाम के बारे में जिला कलेक्टर कानाराम ने मीडिया को जानकारी दी. कलेक्टर ने लोगों से बचाव के उपायों पर ध्यान देने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने की अपील की है.
कलेक्टर कानाराम ने कहा कि अभी तक विदेश से आने वाले लोगों में ही कोरोना के लक्षण देखे गए हैं. स्थानीय लोगों में इसका कोई प्रभाव नहीं है, लेकिन सावधानियां बरतने की जरूरत है. कोरोना प्रभावित 11 देशों में कुवैत, बहरीन, ओमान, थाईलैंड से आने वाले लोगों में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव है.
कलेक्टर ने बताया कि डूंगरपुर जिले में अब तक 289 लोग विदेश से लौटे हैं और सभी लोग स्वस्थ हैं. जिसमें से 114 लोग पिछले 14 दिनों से अपने घरों पर ही कोरोंटाइन में हैं. इसके अलावा 175 लोग भी होम कोरोंटाइन में हैं, जिनकी चिकित्सा विभाग की ओर से निगरानी की जा रही है. कलेक्टर कानाराम ने कहा कि कोरोना को लेकर कोई भी संदिग्ध या विदेश से आने वाले व्यक्ति की सूचना कंट्रोल रूम पर दी जा सकती है. इसके लिए सीएमएचओ कार्यालय में कंट्रोल रूम नंबर 02964-232486 और वागदरी कोरोंटाइन सेंटर 9636430703 पर सूचना दी जा सकती है.
पढ़ें-कोरोना के चलते भीलवाड़ा शहर के बाजार बंद
कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 5 लोगों के सैम्पल लिए थे, जिसमें से 4 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक की रिपोर्ट आना बाकी है. इसके अलावा 3 बुजुर्ग जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है, उन्हें वागदरी सेंटर पर रखा गया है. जहां उन्हें घर जैसी सुविधा दी जा रही है.