राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में खरीफ की फसल के लिए खाद-बीज की व्यवस्था पूरी करने में जुटा प्रशासन, टिड्डी दल को लेकर भी अलर्ट - खाद-बीज की व्यवस्था

डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम ने शुक्रवार को कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान खरीफ फसल की बुवाई में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता और व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए. साथ ही टिड्डी दल के आने की संभावनाओं को लेकर की गई तैयारियों की भी जानकारी ली गई.

डूंगरपुर जिला कलेक्टर, Dungarpur News
गरपुर जिला कलेक्टर कानाराम ने की बैठक

By

Published : May 29, 2020, 6:30 PM IST

डूंगरपुर. जिला कलेक्टर कानाराम ने शुक्रवार को खरीफ फसल की बुवाई में खाद -बीज की पर्याप्त उपलब्धता और व्यवस्थाओं के संबंध में कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान जिला कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए.

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर कानाराम ने खरीफ फसल बुवाई के क्षेत्र की जानकारी ली. इसके बाद मौजूद कृषि अधिकारियों से खरीफ की फसल के लिए बीज-खाद की उपलब्धता के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक को बीज के उपलब्ध मिनी किट्स वितरित करने के लिए प्राथमिकताएं तय करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि खाद वितरण के लिए पोस मशीनों को पहले से अपडेट करवा ले, जिससे वितरण के समय किसी तरह की परेशानी ना रहे. इस दौरान उन्होंने लैंप्स की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़े:मजदूरों को लेकर संवेदनहीन है केंद्र...राजनीतिक द्वेष भुलाकर विपक्ष की बात सुने मोदी सरकारः गहलोत

बताया ये भी जा रहा है कि बैठक में कलेक्टर कानाराम ने कृषि अधिकारियों को प्रवासियों (विशेषकर युवाओं) को ध्यान में रखते हुए ही काम करने के निर्देश दिए, जिससे उन्नत खेती से पैदावार बढ़े और लोगों को फायदा मिल सके. इसके अलावा कृषि उत्पादक योजना बनाने और किसानों को फसल बीमा करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही फसल बीमा योजना से किसानों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए.

पढ़े:जितने घपले सहकारिता विभाग में हैं उतने और किसी विभाग में नहींः मंत्री उदयलाल आंजना

बैठक में कलेक्टर ने टिड्डी दल के आने की संभावनाओं को लेकर की गई तैयारियों की भी जानकारी ली. इस दौरान कृषि विभाग के उपनिदेशक गौरीशंकर ने बताया कि टिड्डी दल आने की संभावनाओं को देखते हुए कीटनाशक छिड़काव, कृषि पर्यवेक्षकों, कृषि अधिकारियों और कर्मचारियों के दलों को मुस्तैद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि टिड्डी दल हवा के बहने की दिशा में उड़ता है. इसलिए सभी के मोबाइल में एप भी डाउनलोड कर दिया गया है, जिससे पहले से ही सचेत हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details