डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दामडी निवासी भगवान मीणा मजदूरी का काम करता था. गुरुवार को भगवान मजदूरी करने रामगढ़ गया था, जहां काम करने के दौरान एक लोहे का पाइप ऊंचा करते समय ऊपर से गुजर रहीं 11केवी लाइन बिजली को छू गया और करंट लगने से भगवान गंभीर रूप से झुलस गया.
मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूर और ठेकेदार उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया, लेकिन परिजनो ने काम के दौरान दुकान मालिक और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग रखी.