राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: करंट लगने से मजदूर की मौत...ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप - dungarpur news

डूंगरपुर में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने दुकान मालिक और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की है. उधर, मामले में पुलिस जांच कर रही है.

man died due to electric shock, करंट लगने से एक युवक की मौत

By

Published : Oct 18, 2019, 8:33 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दामडी निवासी भगवान मीणा मजदूरी का काम करता था. गुरुवार को भगवान मजदूरी करने रामगढ़ गया था, जहां काम करने के दौरान एक लोहे का पाइप ऊंचा करते समय ऊपर से गुजर रहीं 11केवी लाइन बिजली को छू गया और करंट लगने से भगवान गंभीर रूप से झुलस गया.

करंट लगने से मजदूर की मौत

मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूर और ठेकेदार उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया, लेकिन परिजनो ने काम के दौरान दुकान मालिक और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग रखी.

पढ़े: जमीनी विवाद को सुलझाने गए युवकों पर चलाई गोली, निशाना चूका तो तलवार से किया हमला...एक युवक के हाथों की उंगलियां कटी

ऐसे में शुक्रवार को शव मुर्दाघर में ही पड़ा रहा और परिजन नहीं आए. वहीं पुलिस परिजनों के आने का इंतजार करती रहीं. शुक्रवार दोपहर को परिजन आखिरकार पहुंचे और पुलिस ने मामले में कारवाई का भरोसा दिलाया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details