सीएम गहलोत ने क्या कहा... डूंगरपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के थाणा पंचायत में दौरे पर पहुंचे. थाणा में महंगाई राहत कैंप का विजिट किया और लाभार्थियों को कार्ड बांटे. मुख्यमंत्री ने थाणा में आयोजित जनसभा में राज्य सरकार की योजनाएं गिनाई और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार शाम को विशेष हेलीकॉप्टर से थाणा पंचायत पहुंचे थे. उनके साथ सिंचाई मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया भी थे.
ये भी पढ़ेंःसीएम अशोक गहलोत बोले- मुझे झूठी खबर दी गई, इसलिए जनता हुई परेशान
हमारी घोषणाएं गारंटी हैंः जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमने वादा निभाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ही हमारी माई बाप है. इसलिए आपकी सेवा करना हमारा काम है. आप जो मांगोगे उसे पूरा करेंगे. आगे फिर चुनाव आने वाले हैं. गुजरात, दिल्ली से कई आएंगे. बड़ी-बड़ी बाते करेंगे, लेकिन आप सबका साथ रहा तो फिर से हमारी सरकार बनेगी और हम आपके हर काम को पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये घोषणाएं केवल हवाई नहीं है. ये हमारी गारंटी है. हमारी सरकार बनेगी तो इसका फायदा बाद में भी मिलेगा.
ये भी पढ़ेंःआरएसएस और भाजपा करवाती है दंगे, राजस्थान में हिंदुत्व के एजेंडे को हम नहीं पनपने देंगे : अशोक गहलोत
पाल देवल व गामड़ी अहाडा को तहसील घोषित कियाः आसपुर कैंप ने दांतों में पायरिया की शिकायत करने वाले कालू के दांतों का ट्रीटमेंट होने पर वह धन्यवाद देने पहुंचा. मुख्यमंत्री ने उसके दांत देखकर सीएमएचओ और मेडिकल कॉलेज सुप्रीटेंडेंट की तारीफ की. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनसभा में पहुंचे. विधायक गणेश घोघरा ने स्वागत में चांदी का कड़ा और तीर कमान भेंट किए. विधायक ने पाल देवल और गामड़ी अहाडा को पंचायत समिति बनाने की मांग रखी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने भाषण में दोनों तहसील की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले ही कहा है कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन हम देते देते नहीं थकेंगे.
सीएम गहलोत ने राहत कैंप का दौरा कियाः हेलीपेड पर विधायक गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैंप का विजिट किया. मुख्यमंत्री ने शिविर में आई लाभार्थी महिलाओं से बात की और सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा. महिलाओं ने सरकार की योजनाओं को अच्छा बताया. मुख्यमंत्री ने महिलाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने शिविर में सभी स्टॉल पर सरकारी योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. वहीं राजीविका मिशन के तहत 2 करोड़ 5 लाख रुपए के ऋण राशि के चेक वितरित किए.
मणिपुर में लोग मरते रहे, पीएम-गृहमंत्री राजनीति करते रहेः डूंगरपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री अशोक ने जयपुर जिले के अलग-अलग जिले बनाने को लेकर मंत्री और विधायकों में विरोध पर कहा कि जयपुर एक ही जिला रहेगा. जयपुर देहात का बाकी हिस्सा बहुत ही बड़ा है. उसका अलग जिला हो सकता है. जयपुर देहात को अलग जिला बनाने के लिए परीक्षण करवाया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि दूदू. प्रदेश का सबसे छोटा जिला हो सकता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा था. सैकड़ों लोग हिंसा में मारे गए. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कर्नाटक में कैंपेन कर रहे थे. अगर वे चाहते तो मणिपुर हिंसा को रोकने के लिए कदम उठाते. लोगो के बीच जाते. मणिपुर भी देश का एक छोटा राज्य है. उनके इस काम को लोगों ने पसंद नहीं किया और इसलिए भाजपा को कर्नाटक में हार मिली. मुख्यमंत्री ने कहा की मणिपुर हिंसा को इतिहास के काले अक्षरों में लिखा जायेगा.