डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नीलापानी मंदिर के पास नदी में एक व्यक्ति की लाश तैरती हुई मिली. लाश मिलने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं शव को बाहर निकालने के बाद जिला अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम करवाया गया.
पुलिस के अनुसार नीलापानी मंदिर के पास ही नदी में एक व्यक्ति का शव दिखाई देने पर गांव के लोग जमा हो गए. सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और ग्रामीणों की मदद से लाश को निकालने का प्रयास किया, लेकिन शव नदी के गहराई में झाड़ियों के बीच फसी होने के कारण गोताखोर की मदद से शव को निकाला गया.