राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dungarpur Crime News: प्रेम में असफल युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - प्रेम में असफल युवक ने की आत्महत्या

राजस्थान के डूंगरपुर में एक युवक ने प्रेम में असफल होने के बाद आत्महत्या कर ली. वहीं युवक के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है. पुलिस दोनों ही पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.

Dungarpur Crime News
प्रेम में असफल युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Apr 11, 2023, 5:18 PM IST

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की जेब से एक पत्र मिला है. जिसमें उसने लिखा है, मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता. इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं. जिस लड़की के लिए यह पत्र लिखा है उसका आधार कार्ड भी युवक के पास मिला है. वहीं दूसरी ओर परिजनों ने युवक की हत्या का अंदेशा जताया है. फिलहाल पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंःSuicide in Barmer: दो साल की मासूम के साथ देवर-भाभी ने की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की चर्चा

युवक के शव के पास एल्कोहल की खाली बोतलें मिलींः मिली जानकारी के अनुसार डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि शहर के गोकुलपुरा में स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में एक युवक का शव मिला है. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस ने मृतक की पहचान भाटपुर निवासी गणेश पुत्र कांतिलाल कटारा के रूप में की है. उक्त युवक के शव के पास में ही कुछ एल्कोहल की खाली बॉटल भी पड़ी हुई थीं. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी.

पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचेः पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर मृतक के परिवारीजन मौके पर पहुंचे. परिवार वालों के आने पर पुलिस ने मृतक युवक की जेब की तलाशी ली तो जेब मे एक पत्र और एक लड़की का आधार कार्ड मिला है. उक्त पत्र में उसने युवती के लिए लिखा है कि "हम तुम्हारे बिना नहीं जी सकते, इसलिए मरने जा रहा हूं". दूसरी ओर उस युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरा, इसके बाद बॉडी को मौके से उठवाकर जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की बड़ी गहनता से जांच कर रही है. वह आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details