राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dungarpur Crime News: किराना व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस टीम जांच में जुटी - ग्राहक के दुकान पर पहुंचने पर हुई घटना की जानकारी

डूंगरपुर के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में एक किराना व्यापारी की धारदार हथियार से सीने पर वार करके हत्या कर दी गई. सांसद कनकमल ने इस घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं.

dungarpur crime news
किराना व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस टीम जांच में जुटी

By

Published : Apr 19, 2023, 4:49 PM IST

डूंगरपुर.सागवाडा थाना क्षेत्र के गडाझुमजी गांव में अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसकर एक किराना व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. एक ग्राहक जब सामान लेने दुकान पर गया तो व्यापारी का शव दुकान में लहुलुहान हालत में पड़ा था. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मृतक के शव को सागवाडा अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेःBarmer Dalit Death: दबंगों ने दिनदहाड़े पीटकर दलित को मार डाला, आक्रोशित लोग धरने पर बैठे

ग्राहक के दुकान पर पहुंचने पर हुई घटना की जानकारीः सागवाडा थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि सरोदा गांव सागवाडा निवासी महेश जैन गडाझुमजी में किराना की दुकान चलाता था. बुधवार सुबह महेश जैन सागवाडा से गडाझुमजी अपनी दुकान पर गया था. दोपहर में जब एक ग्राहक महेश जैन की दुकान पर सामान लेने गया तो उसके होश उड़ गए. व्यापारी महेश जैन लहुलुहान हालत में जमीन पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगों के पहुंचने से पहले व्यापारी की मौत हो गई थी. वहीं लोगों ने मामले की जानकारी सागवाडा थाना पुलिस को दी. सूचना पर सागवाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया.

सांसद कनकमल ने दिए आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देशः मृतक व्यापारी के सीने पर धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर सागवाडा अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना की सूचना पर सांसद कनकमल कटारा भी सागवाडा अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. सांसद कटारा ने पुलिस अधिकारियों से बात करते हुए मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं. दूसरी ओर परिजन हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details