डूंगरपुर. जिले में कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर लगातार सेंटर की संख्या बढ़ रही है. जिले में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग की गई थी. उस समय जिले में 4 कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र थे. इसके बाद विभाग की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए, अब 19 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए है, जहां डॉक्टर सहित चिकित्साकर्मियों और आईसीडीएस कार्मिकों को टीके लगाए जा रहे हैं.
सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में 12 हजार 209 कोरोना वॉरियर्स को फर्स्ट फेज में कोरोना वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया था, जिसमें से अब तक 6 हजार 617 कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण का कार्य पूरा हो चुका है, वहीं 5 हजार 592 लोगों का टीकाकरण अब भी नहीं हुआ है या कई कार्मिक टीकाकरण करवाने के लिए नहीं आये है.