राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 4 से बढ़कर 19 हुए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर, 6617 का वैक्सीनेशन...232 डोज खराब - डूंगरपुर में 4 से बढ़कर 19 हुए कोरोना वैक्सीन केंद्र

देश और दुनिया में 11 महीने तक कोरोना माहामारी के बाद आई वैक्सीन से लोगों को राहत मिली है. 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन के लॉन्चिंग के बाद से अब वैक्सीनेशन केंद्र की संख्या भी बढ़कर 19 हो चुकी है. लेकिन लक्ष्य के मुकाबले वैक्सीनेशन करवाने वाले कोरोना वॉरियर्स की संख्या काफी कम है. यही कारण है कि जिले में 5 हजार 592 कोरोना वॉरियर्स को अब भी टीका नहीं लगा है. वहीं वैक्सीन के 232 डोज अब तक खराब हो चुके हैं.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
4 से बढ़कर 19 हुए कोरोना वैक्सीन केंद्र, 6,617 का वैक्सीनेशन, 5,592 अब भी शेष, वैक्सीन के 232 डोज खराब

By

Published : Jan 30, 2021, 2:48 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर लगातार सेंटर की संख्या बढ़ रही है. जिले में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग की गई थी. उस समय जिले में 4 कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र थे. इसके बाद विभाग की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए, अब 19 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए है, जहां डॉक्टर सहित चिकित्साकर्मियों और आईसीडीएस कार्मिकों को टीके लगाए जा रहे हैं.

4 से बढ़कर 19 हुए कोरोना वैक्सीन केंद्र, 6,617 का वैक्सीनेशन, 5,592 अब भी शेष, वैक्सीन के 232 डोज खराब

सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में 12 हजार 209 कोरोना वॉरियर्स को फर्स्ट फेज में कोरोना वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया था, जिसमें से अब तक 6 हजार 617 कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण का कार्य पूरा हो चुका है, वहीं 5 हजार 592 लोगों का टीकाकरण अब भी नहीं हुआ है या कई कार्मिक टीकाकरण करवाने के लिए नहीं आये है.

यह भी पढ़ें:कोल्हापुर में दूसरों के लिए उदल सिंह तो गर्लफ्रेंड के लिए मान सिंह था 'पपला'

वैक्सीनेशन के लिए अभी भी 2 हजार 06 स्वास्थ्कर्मी बाकी है. सीएमएचओ ने बताया कि आईसीडीएस विभाग के 7 हजार 200 कार्मिकों का वैक्सीनेशन करना था. लेकिन, अब तक केवल 45 प्रतिशत का ही वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट का भी वैक्सीनेशन बाकी है. सीएमएचओ ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन के दौरान 232 डोज बिना उपयोग के खराब भी हो चुके है. वहीं वैक्सीन के 11 हजार नए डोज डूंगरपुर जिले में आ चुके है. सीएमएचओ ने बताया कि सरकार और विभाग की गाइड लाइन के अनुसार वैक्सीन लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details