राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB action in Dungarpur: कॉपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय और कनबा ब्रांच मैनेजर 1.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

डूंगरपुर में उदयपुर एसीबी की टीम ने कार्रवाई (ACB action in Dungarpur) करते हुए कॉपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय और कनबा ब्रांच के मैनेजर को 1.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दोनों ने ये रिश्वत खजूरी लेम्प्स के भवन निर्माण की राशि में से कमीशन के रूप में ली थी.

ACB action in Dungarpur
कॉपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय और कनबा ब्रांच मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Jul 8, 2022, 7:18 PM IST

डूंगरपुर.उदयपुर एसीबी की टीम ने डूंगरपुर जिले के कॉपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय (ACB action in Dungarpur) के मैनेजर और कनबा ब्रांच मैनेजर को 1.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियो ने ये रिश्वत खजूरी लेम्प्स के भवन निर्माण की राशि में से कमीशन के रूप में ली थी. कनबा ब्रांच में एसीबी इंटेलिजेंस डिप्टी दिनेश सुखवाल के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है.

उदयपुर एसीबी इंटेलिजेंस के उपाधीक्षक दिनेश सुखवाल ने बताया कि खजूरी लेम्प्स के अध्यक्ष देवीलाल ने शिकायत दी थी कि डूंगरपुर कॉपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय के मैनेजर मितार्थ श्रीमाली और कनबा ब्रांच मैनेजर विकास गुप्ता खजूरी लेम्प्स के भवन निर्माण के 10 लाख रुपए के बजट में से कमीशन के रूप में डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इसके बाद उदयपुर एसीबी इंटेलिजेंस की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया.

कॉपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय और कनबा ब्रांच मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार

पढ़ें. Kota ACB Action: बारां में 1 लाख रुपए रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

सत्यापन में रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को उदयपुर एसीबी के उपाधीक्षक दिनेश सुखवाल टीम के साथ डूंगरपुर पहुंचे. जैसे ही परिवादी ने रिश्वत की राशि कनबा ब्रांच में जाकर प्रधान कार्यालय के मैनेजर मितार्थ श्रीमाली और ब्रांच मैनेजर विकास गुप्ता को दी, वैसे ही एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी इंटेलिजेंस ने डूंगरपुर कॉपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय के मैनेजर मितार्थ श्रीमाली को 1 लाख 25 हजार और कनबा ब्रांच मैनेजर विकास गुप्ता को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. फिलहाल उनके घरों की भी तलाशी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details