डूंगरपुर.उदयपुर एसीबी की टीम ने डूंगरपुर जिले के कॉपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय (ACB action in Dungarpur) के मैनेजर और कनबा ब्रांच मैनेजर को 1.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियो ने ये रिश्वत खजूरी लेम्प्स के भवन निर्माण की राशि में से कमीशन के रूप में ली थी. कनबा ब्रांच में एसीबी इंटेलिजेंस डिप्टी दिनेश सुखवाल के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है.
उदयपुर एसीबी इंटेलिजेंस के उपाधीक्षक दिनेश सुखवाल ने बताया कि खजूरी लेम्प्स के अध्यक्ष देवीलाल ने शिकायत दी थी कि डूंगरपुर कॉपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय के मैनेजर मितार्थ श्रीमाली और कनबा ब्रांच मैनेजर विकास गुप्ता खजूरी लेम्प्स के भवन निर्माण के 10 लाख रुपए के बजट में से कमीशन के रूप में डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इसके बाद उदयपुर एसीबी इंटेलिजेंस की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया.