राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने भाजपा पर जमकर बोला हमला - कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया

डूंगरपुर में प्रथम श्रेणी में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. खोडनिया ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने टीएसपी क्षेत्र का विस्तार किया था, जिससे हमारे क्षेत्र के युवाओं का नुकसान हो रहा है.

Dungarpur Congress News, डूंगरपुर न्यूज

By

Published : Nov 5, 2019, 10:41 PM IST

डूंगरपुर.शिक्षक भर्ती श्रेणी प्रथम में नियुक्ति की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. खोडनिया ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने टीएसपी क्षेत्र का विस्तार कर दिया. जिससे हमारे क्षेत्र के युवाओं का हक दूसरे लोग खा रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने हमेशा ही गरीब आदिवासी युवाओं के हितों को लेकर निर्णय लिए हैं.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने भाजपा पर जमकर बोला हमला

कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया कलक्ट्रेट के सामने टीएसपी जनजाति आरक्षण समन्वय समिति के धरने को समर्थन देने पंहुचे थे. इस दौरान खोडनिया ने कहा कि पहले टीएसपी एरिया में डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ़ के अलावा उदयपुर, सिरोही जिलों की 27 पंचायत समितियां थी. लेकिन पिछली भाजपा सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए यहां के युवाओं के साथ कुठाराघात किया है.

साथ ही कहा कि भाजपा सरकार ने टीएसपी एरिया का विस्तार करते हुए पाली, राजसमंद ओर चित्तौड़गढ़ जिले की 14 नई पंचायत समितियों को जोड़कर 41 पंचायत समितियां कर दी. इससे टीएसपी एरिया में 609 नए गांव जुड़ गए और आबादी भी बढ़ गई. जिससे इसका नुकसान डूंगरपुर-बांसवाडा के पिछड़े लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

पढ़ें- भाजपा प्रत्याशियों ने भरे 25 वार्डों में 24 नामांकन, वार्ड 12 से नहीं है कोई प्रत्याशी

खोडनिया ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पाली, नाथद्वारा के लोग पहले से ही सक्षम हैं. ऐसे में वे आगे निकल जाएंगे और वे हमारे क्षेत्र के युवाओं की नौकरियों का हक खा रहे हैं. इसके लिए भी कांग्रेस विचार कर रही है, ताकि डूंगरपुर, बांसवाडा और प्रतापगढ़ के वास्तविक पिछड़े लोगों को इसका फायदा मिले. इसके लिए टीएसपी एरिया के विधायक, मंत्री के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ध्यान दिलाया है.

पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा ने भी बीटीपी को माहौल बिगाड़ने वाली पार्टी बताया और कहा कि उनके बच्चे अच्छी और बड़ी स्कूलों में पढ़ाई करते हैं, जबकि दूसरे आदिवासियों को भीली सीखने के लिए कहते हैं. वे हमारे बच्चों को पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं, इसलिए उनसे सतर्क रहने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details