राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सवारी उतारते समय दूसरी बस ने मारी टक्कर, बस के नीचे आई महिला की हालत गंभीर - महिला बस के नीचे आने का मामला

डूंगरपुर में गुरुवार को एक महिला बस के रूकने पर बस से नीचे उतर रही थी. तभी अचानक दूसरी बस ने पीछे से बस को टक्कर मार दी. जिससे महिला नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.

Collision between two buses, दो बसों में टक्कर, बस के नीचे आई महिला, woman under the bus
बस के नीचे आई महिला की हालत गंभीर

By

Published : Dec 19, 2019, 1:25 PM IST

डूंगरपुर. रोडवेज बस स्टैंड पर रुकी एक बस को दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस से उतर रही महिला यात्री बस के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लोगों ने रोडवेज की लापरवाही पर आक्रोश भी जताया है.

बस के नीचे आई महिला की हालत गंभीर

दरअसल डूंगरपुर निवासी शशिकला कंसारा (64 वर्ष) अपने पीहर बांसवाड़ा गई थी. वो गुरुवार सुबह रोडवेज बस में बैठकर वापस डूंगरपुर लौट रहीं थीं. गरपुर बस स्टैंड पर रोडवेज बस रूकी तो वो बस की सीढ़ियों से नीचे उतर रहीं थीं. उसी दरम्यान पीछे से दूसरी रोडवेज बस ने आकर टक्कर मार दी. जिससे वो बस से नीचे गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गई.

पढ़ेंः Special: विदेशी पक्षियों से चहचहाने लगा 'केवलादेव', सैलानियों की उमड़ने लगी भीड़

वहां मौजूद लोगों ने शशिकला को बस के नीचे से बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला का इलाज जारी है. इस घटना के बाद बस चालक की लापरवाही पर लोगों ने आक्रोश जताया और चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. गनीमत रही, कि इस हादसे में बस में सवार दूसरी सवारियों को किसी तरह की चोट नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details