डूंगरपुर. रोडवेज बस स्टैंड पर रुकी एक बस को दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस से उतर रही महिला यात्री बस के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लोगों ने रोडवेज की लापरवाही पर आक्रोश भी जताया है.
दरअसल डूंगरपुर निवासी शशिकला कंसारा (64 वर्ष) अपने पीहर बांसवाड़ा गई थी. वो गुरुवार सुबह रोडवेज बस में बैठकर वापस डूंगरपुर लौट रहीं थीं. गरपुर बस स्टैंड पर रोडवेज बस रूकी तो वो बस की सीढ़ियों से नीचे उतर रहीं थीं. उसी दरम्यान पीछे से दूसरी रोडवेज बस ने आकर टक्कर मार दी. जिससे वो बस से नीचे गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गई.