डूंगरपूर. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह के साथ डूंगरपूर और बिछीवाड़ा पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के कार्यो का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यो की जानकारी ली और उन कार्यो पर नियुक्त श्रमिक, उनके भुगतान और कार्य दिवस के बारे में भी जानकारी ली.
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने लोगो से संवाद करते हुए आवास योजना की किश्त भुगतान और निर्माण कार्य में देरी को लेकर जानकारी ली. जिस पर लोगों ने अपनी समस्याएं बताई. वही जिला कलेक्टर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए.