राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

25 जनवरी को राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे डूंगरपुर कलेक्टर सुरेश ओला - Dungarpur collector Dungarpur collector will be honored on January 25

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में डूंगरपुर के जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को सम्मानित किया जाएगा.भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन की ओर से 25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

dungerpur collector news, डूंगरपुर कलेक्टर 25 जनवरी को होंगे सम्मानित
डूंगरपुर कलेक्टर होंगे सम्मानित

By

Published : Jan 22, 2021, 11:06 PM IST

डूंगरपुर.राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में डूंगरपुर के जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को सम्मानित किया जाएगा. जिले में निर्वाचन विभाग की ओर से बेहतरीन कार्य के लिए राज्यपाल की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन की ओर से 25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. प्रदेश में राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम शासन सचिवालय जयपुर में आयोजित होगा. इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डूंगरपुर सुरेश ओला को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की ओर से जारी पत्र में डूंगरपुर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित करने की बात कही है.

पढ़ें:Exclusive: अजमेर में कांग्रेस 6 वार्डों में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी, इससे ज्यादा हालत खराब क्या होगी: अरुण चतुर्वेदी

पत्र में बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदण्डों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ सम्पन्न करवाए जाने के कारण उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि विभाग की राज्य स्तरीय चयन समिति ने भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदण्डों के विभिन्न मानको के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ सम्पन्न करवाए जाने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.

एडीएम ने बताया कि डूंगरपुर जिला में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में विशेष रूप से कार्य करते हुए 44 हजार मतदाताओं को जोड़ा गया है. इसके साथ ही युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किये गये, जिसमें शाला दर्पण से युवा मतदाताओं के डाटा संग्रहित किये गये तथा बूथ लेवल अधिकारियों को डाटा उपलब्ध करवाते हुए लक्ष्य निर्धारण कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य संपादित किया गया. जिसके परिणाम स्वरूप अधिक से अधिक मतदाता को जोड़ा जा सका.

इसी क्रम में युवा मतदाताओं को जोडने के लिए गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के अधीन जिले के महाविद्यालयों के करीब 35 हजार युवा मतदाताओं को डाटा संग्रहित कर इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदण्डों के विभिन्न मानकों के आधार पर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राज्य में अग्रणी स्थान पर है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details