राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर कलेक्टर ने बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज को होम आइसोलेट होने के दिए निर्देश - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर में कोराना संकमण से बचाव को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट होने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बताया कि मौजूद समय में कोरोना सैम्पलिंग बढ़ा दी गई है.

Dungarpur news, Dungarpur Collector
डूंगरपुर कलेक्टर ने बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज को होम आइसोलेट होने के दिए निर्देश

By

Published : Apr 13, 2021, 9:15 PM IST

डूंगरपुर. कोराना संकमण से बचाव को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडियाकर्मियों के साथ ब्रीफिंग की. इस दौरान कलेक्टर ने जिले में कोरोना की स्थिति और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि होली को त्योहार पर लोगों के आने एवं वापस जाने को लेकर सैम्पलिंग की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि सैम्पलिंग बढ़ा दी गई है तथा सेम्पलिंग बढ़ने से जांच रिपोर्ट तीन दिन में प्राप्त हो रही है.

उन्होंने वर्तमान में कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालय में उपलब्ध बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां, प्रतिदिन की जा रही सैम्पलिंग तथा प्रशासन के द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन की पहल चिकित्सा आपके द्वार के बारें में भी जानकारी देते हुए आमजन से अपील की कि जिन लोगों को अलाक्षणिक संक्रमण है तथा कोई क्रिटिकल कंडीशन नहीं है, वे होम आइसोलेशन का पालन करें और किसी प्रकार की तकलीफ होने पर चिकित्सक से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें-कोरोना विकराल रूप ले चुका है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें: अशोक गहलोत

उन्होंने सैम्पलिंग के लिए आने वाले लोगों को बच्चों को साथ नहीं लाने की भी अपील की. साथ ही घर-घर सर्वे के लिए आ रही टीमों को सहयोग करने की अपील की. कलेक्टर ने कोविड चिकित्सालय में लाक्षणिक एवं अलाक्षणिक तथा गंभीर और सामान्य संक्रमितों के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने के लिए वार्ड बढ़ा रहे हैं. इसके मद्देनजर वैक्सीनेशन का कार्य अब सीएचसी डूंगरपुर पुराना अस्पताल में की जाएगी. उन्होंने कोविड अस्पताल में संक्रमित के साथ आने वालो का प्रवेश बंद करने को लेकर गार्ड एवं पुलिस को नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details