डूंगरपुर. कोराना संकमण से बचाव को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडियाकर्मियों के साथ ब्रीफिंग की. इस दौरान कलेक्टर ने जिले में कोरोना की स्थिति और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि होली को त्योहार पर लोगों के आने एवं वापस जाने को लेकर सैम्पलिंग की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि सैम्पलिंग बढ़ा दी गई है तथा सेम्पलिंग बढ़ने से जांच रिपोर्ट तीन दिन में प्राप्त हो रही है.
उन्होंने वर्तमान में कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालय में उपलब्ध बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां, प्रतिदिन की जा रही सैम्पलिंग तथा प्रशासन के द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन की पहल चिकित्सा आपके द्वार के बारें में भी जानकारी देते हुए आमजन से अपील की कि जिन लोगों को अलाक्षणिक संक्रमण है तथा कोई क्रिटिकल कंडीशन नहीं है, वे होम आइसोलेशन का पालन करें और किसी प्रकार की तकलीफ होने पर चिकित्सक से संपर्क करें.