राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: त्रिवेणी संगम बेणेश्वर मेले की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए दिशा-निर्देश - Triveni Sangam Beneshwar Fair preperations

डूंगरपूर के त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम में लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अफसरों को दिशा निर्देश भी दिए. मेले में कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष रूप से हिदायत दी गई.

Dungarpur Collector inspected, त्रिवेणी संगम बेणेश्वर मेले का आयोजन
डूंगरपुर में मेले की तैयारी की कलेक्टर ने लिया जायजा

By

Published : Feb 11, 2021, 10:27 PM IST

डूंगरपूर. जिले के त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम में दर्शनार्थियों के लिए की जाना वाली व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला एवं बांसवाड़ा कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बेणेश्वर धाम पर गुरूवार को विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर गाइडलाइन के अनुसार होर्डिग्स लगाने, बैनर लगाने के निर्देश दिए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाने वाले व्यक्तियों को मेला स्थल पर प्रवेश देने के लिए कहा. इसके साथ ही त्रिवेणी संगम में नदी किनारे जहां गहराई कम हो वहीं पर स्नान का स्थान निर्धारित करने के निर्देश भी दिये हैं.

उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी आवाजाही स्थल एवं दर्शन स्थलों पर बिजली व्यवस्था को सुनिश्चित करें. साथ ही पुलिस मोबाइल टीम लाउड स्पीकर के साथ मेला स्थल पर भ्रमण करते हुए लोगों को जानकारी देती रहे. साबला से बेणेश्वर मार्ग पर एक प्रवेश द्वार बनाने के साथ पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये. दर्शनार्थियों के लिए पीने के पानी के लिए समुचित प्रबंधन किए जाए. मेडिकल विभाग की ओर से ‘‘नो मास्क नो एंट्री‘ की जानकारी देने एवं मेला स्थल पर मेला चलने तक 108 एम्बुलेंस तैयार रखने के निर्देश भी दिये.

पढ़ें:अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने की NH पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग...जानिये और क्या कहा

उन्होंने कहा कि धाम पर आने वाले दर्शनार्थी एवं अन्य समस्तजन स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पर लगे कचरा पात्र में ही कचरे को डालें, इसके लिए जागरूक किया जाए. त्रिवेणी संगम पर आने वाले श्रद्धालु अस्थी विसर्जन एवं अन्य उत्तरायण क्रियाओं के समय गहरे पानी में नहीं जाएं एवं सामुहिक भोज बनाने के बाद कचरे को त्रिवेणी संगम के बहते पानी में नहीं बहाएं, इसकी पालना कराने के निर्देश दिए.

नहीं होगी खेलकूद प्रतियोगिता

बैठक में जिला कलेक्टर ओला ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर गाइडलाइन की अनुपालना में इस बार धाम स्थल पर खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही किये जाएंगे. उन्होंने स्काउट और एनसीसी कैडेट्स को मेला स्थल पर दर्शनार्थियों को मार्ग दर्शन के लिए सेवाएं देने के निर्देश दिये. मेला स्थल नियुक्त इन कैडेट्स को आई कार्ड भी उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश प्रदान किये.

बैठक में एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान ने कहा कि नशा एवं शराब पर पूर्णताः पाबंदी रखे एवं जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए. उन्होंने त्रिवेणी संगम के पास बचाव के लिए रेत से भरे कट्टे तैयार रखने, बाल्टियां, रस्सियां, गोताखोर को तैयार रखने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम में जहां पानी की गहराई है वहां वन विभाग मॉनिटरिंग करके देखे कि कई मगरमच्छ या जहरीला जानवर नहीं हो. बैठक में प्रधान ललिता देवी डेण्डोर, सरंपच संगीता देवी मीणा, पूर्व विधायक राईया मीणा सहित डूंगरपुर-बांसवाड़ा दोनों जिलों के अधिकारी, बेणेश्वर धाम महंत, ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details