डूंगरपुर. जिला कोविड अस्पताल को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर जिला कलेक्टर गुरुवार को एक बार फिर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो ढेरों कमियां सामने आई. इसको लेकर कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन के सामने नाराजगी जताते हुए उन्हें सुधारने के निर्देश दिए.
कलेक्टर सुरेश कुमार ओला गुरुवार सुबह होते ही आकस्मिक निरीक्षण के लिए जिला कोविड अस्पताल पहुंचे. कोविड अस्पताल के ओपीडी में लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी. करीब 200 से ज्यादा मरीज कतारों में लगे हुए थे. इस दौरान कलेक्टर ने ओपीडी में मरीजों को देख रहे डॉक्टर को जल्द से जल्द जांच करवाने के निर्देश दिए. वहीं लाइन में लगे कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनो को बिना किसी लक्षण के बेवजह लाइन में लगने पर नाराजगी दिखाते हुए उन्हें डॉक्टर की सलाह के बाद ही जांच करवाने के निर्देश दिए.