राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर कलेक्टर ने की मीटिंग, बचाव के लिए अलर्ट रहने की नसीहत के साथ दिए ये निर्देश - Dungarpur Collector gave instructions

डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट के बाद भी जिला कलेक्टर ने अफसरों को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कई दिशा निर्देश भी दिए.

डूंगरपुर कलेक्टर की मीटिंग , डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण, Dungarpur Collector's meeting,  corona infection in dungarpur
डूंगरपुर कलेक्टर की मीटिंग

By

Published : Jun 3, 2021, 9:05 PM IST

डूंगरपुर.कोविड-19 की दूसरी लहर में पिछले दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. कोविड-19 संक्रमण का फैलाव पुनः न हो इसलिए दूसरी लहर में किये गये संभावित प्रयासों में ढिलाई नहीं बरतने और पूर्ण सतर्कता से महामारी पर नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं

जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेश कुमार ओला ने समस्त उपखण्ड अधिकारी, आयुक्त नगरपरिषद, समस्त विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका सागवाड़ा को निर्देशित किया है कि घर-घर सर्वे कर कोविड-19 लक्षण वाले लोगों का चिन्हिकरण, जांच एवं इलाज करवाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने चिकित्सा अधिकारी एवं एएनएम की ओर से सम्पर्क किया जाकर आवश्यक दवाइयां दी जाएं तथा संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आए समस्त लोगों का चिन्हीकरण कर जांच कराकर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.

पढ़ें:धौलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले में आई भारी कमी, तीसरी लहर को लेकर चिकित्सा विभाग मुस्तैद

उन्होंने नगर वार्ड, गांव में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने वाले व्यक्तियों को पंचायत कोर कमेटी के माध्यम से होम आइसोलेशन की पूर्ण पालना करवाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने होम आईसोलेशन में उपचाराधिन कोविड-19 संक्रमित गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती करवाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने प्रवासी लोगों को होम आइसोलेशन की पालना करवाना तथा उससे स्वास्थ्य का लगातार निगरानी रखने के लिए भी कहा है.

पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1,258 नए मामले, 44 मरीजों की मौत

कलेक्टर ने गुरुवार को शाम सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने बैठक में सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि 45 से ऊपर वैक्सीनेशन के लिए चार-पांच दिन का सघन अभियान चलाया जाए. उन्होंने वैक्सीनेशन स्टॉक की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि 5 दिनों के सघन अभियान में सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 45 प्लस के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाकर वैक्सीन की जाए.

बीसीएमओ ने बताया कि ऑपरेटर की कमी है, जिससे डेट आफ डेटिंग एवं रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आती है. इस पर जिला कलेक्टर ओला ने अपने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के साथ कल सुबह मीटिंग कर जहां ऑपरेटर नहीं है वहां उनकी व्यवस्था करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने सभी सीएचसी पर प्रतिदिन सैंपलिंग करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सैंपलिंग में जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उसके क्लोज कांटेक्ट का एंटीजन टेस्ट तत्काल करवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details