राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना जागरूकता के लिए 10 रथ जाएंगे गांव-गांव, कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कोरोना संक्रमण की मार केवल शहर ही नहीं बल्कि गांव भी झेल रहे हैं. इसी के मद्देनजर डूंगरपुर प्रशासन ने 10 रथ तैयार करवाए हैं जो गांव-गांव जाकर जागरूकता का संदेश देंगे.

Global epidemic corona,  flagged off awareness rath in dungarpur
कलेक्टर ने रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By

Published : May 22, 2021, 11:21 AM IST

डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार और प्रशासन लगातार जागरूकता को लेकर प्रयास कर रहा है. इसी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 10 रथ तैयार किये गए हैं, जो गांव-गांव जाकर कोरोना के खतरे के बारे में लोगों को बताते हुए जागरूकता का संदेश देगा.

जिले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण की जागरूकता के लिए प्रचार रथ रवाना किए गए. इस मौके पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह और जिला परिषद सीईओ अंजलि राजोरिया ने कलेक्ट्रेट परिसर से सभी रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार कराए गए रथ आगामी 10 दिनों तक गांवों में जाकर लाउड स्पीकर के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता लाने का काम करेंगे.

पढ़ें-डूंगरपुर में कोरोना ने छीनी 5 मरीजों की सांसें, 131 नए मामले आए...641 मरीज रिकवर

इस मौके पर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आमजन सरकार की गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना करें. रथ के माध्यम से लोगों को कोविड गाइडलाइन के बारे में बताया जाएगा. साथ ही बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने, मुंह पर मास्क लगाकर रखने, बार-बार हाथों को साबुन से धोने और सोशल डिस्टेंस रखने का संदेश दिया जाएगा, जिससे कि लोग कोरोना संक्रमण जैसे खतरे से बच सके. वहीं सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी या अन्य किसी तरह की तकलीफ होने पर तुरंत ही पास के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने की भी अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details