राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: अनलॉक-3 को लेकर कलेक्टर और SP ने दी जानकारी, कहा- बरतनी होगी ज्यादा सावधानी - राजस्थान न्यूज़

डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम और एसपी जय यादव शुक्रवार शाम को पत्रकारों से रूबरू हुए और एक अगस्त से लागू हो रहे अनलॉक-3 को लेकर सरकार की गाइडलाइंस के बारे में बताया. कलेक्टर कानाराम ने कहा कि अनलॉक-3 भी अनलॉक-2 की तरह ही है. इसमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.

डूंगरपुर जिला कलेक्टर, Dungarpur News
अनलॉक-3 को लेकर डूंगरपुर जिला कलेक्टर और SP ने दी जानकारी

By

Published : Aug 1, 2020, 5:04 AM IST

डूंगरपुर. जिला कलेक्टर कानाराम और एसपी जय यादव शुक्रवार शाम को पत्रकारों से रूबरू हुए और एक अगस्त से लागू हो रहे अनलॉक-3 को लेकर सरकार की गाइडलाइंस के बारे में बताया. अनलॉक-3 के दौरान लोगों को किस तरह की छूट मिलेगी और किस तरह से सावधानियां बरतनी है, इस बारे में जानकारी दी.

जिला कलेक्टर कानाराम ने बातचीत के दौरान कहा कि एक अगस्त से देशभर में अनलॉक 3 शुरू हो जाएगा. इस दौरान डूंगरपुर जिले की स्थिति पर गौर करें तो जिले में अब तक 596 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जिसमें से अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. यहां कोरोना के करीब 55 एक्टिव केस हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.40 प्रतिशत है, जो देश और प्रदेश के कोरोना पॉजिटिव रेट से काफी कम है.

पढ़ें:विधायक खरीद-फरोख्त का मामलाः अदालत ने आरोपी संजय जैन के बयान दर्ज कर पत्रावली को भेजा CMM कोर्ट

कलेक्टर ने कहा कि जिले में अप्रैल महीने में कुल 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, लेकिन मई महीने में बड़ी संख्या में प्रवासियों के लौटने के कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 359 हो गई थी. इसके बाद जून माह में 10855 सैंपल लिए गए, फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट आई. जून के पूरे महीने में 76 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. लेकिन, अनलॉक-2 के दौरान जुलाई महीने में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या फिर से बढ़ी. जुलाई महीने में 147 कोरोना पॉजिटिव केस अब तक सामने आ चुके हैं और 20,599 सैंपल की जांच की गई है. हालांकि, जिले में कोरोना पॉजिटिव रेट 0.71 प्रतिशत ही है.

अनलॉक-3 को लेकर डूंगरपुर जिला कलेक्टर और SP ने दी जानकारी

पढ़ें:स्पेशल: कोरोना काल में सेकंड हैंड वाहनों पर गिरी गाज, लेकिन सस्ती कारें अभी भी सदाबहार

कलेक्टर ने कहा कि जिले में अब तक पॉजिटिव केस की जो स्थिति है, उसमें अधिकतर प्रवासी हैं या यात्रा करके आए लोग हैं या फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज के नजदीकी और रिश्तेदार हैं. कुछ केस में उनकी हिस्ट्री नहीं मिली है. ऐसे मामलों में संबंधित गांव में बड़े पैमाने पर सैंपलिंग करवाई गई, जिससे कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ सके. इसका मुख्य उद्देश्य कोरोना के कारण किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जाए, यहीं रहा है.

60 साल से ज्यादा उम्र के अब तक 50 मरीज
कलेक्टर ने कहा कि जिले में हाई रिस्क में बच्चे, बूढ़े और गर्भवती महिलाएं हैं. लेकिन, 60 साल से अधिक आयु के 50 व्यक्ति ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बाकी सभी केस 60 साल से नीचे की उम्र के हैं. ऐसे में अनलॉक-3 के दौरान भी हाई रिस्क के लोगों को खासी सावधानी बरतने की जरूरत है.

डूंगरपुर में अब भी हैं 56 कंटेंटमेट जोन
कलेक्टर कानाराम ने बताया कि जिले में अब भी 56 कंटेंनमेट जोन बनाए गए हैं, जिस पर प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम विशेष ध्यान दे रही है. डूंगरपुर शहर में 9, सागवाड़ा शहर में 5, ग्रामीण क्षेत्र में 17, सीमलवाड़ा में 7, बिछीवाड़ा में 5 और आसपुर में 13 कंटेंनमेट जोन बने हुए हैं.

सरकार की नई एडवाइजरी में ये हैं खास बातें
कलेक्टर कानाराम ने कहा कि अनलॉक-3 भी अनलॉक-2 की तरह ही है. इसमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नई एडवाइजरी के अनुसार अब कोरोना के ए-सिंटोमेटिक मरीजों को होम आइसोलेट भी किया जा सकता है. इसके तहत मरीज ओर उसके परिजन को सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 15 शर्तों की पालना करनी होगी. इन शर्ताें में मरीज के लिए अलग से कमरा होगा, मास्क पहनकर रखना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ ही पल्स ऑक्सीमीटर भी रखना होगा. इस दौरान एएनएम रोजाना विजिट करेगी और डॉक्टर भी संपर्क में रहेंगे. मरीज में किसी भी तरह के लक्षण आने पर कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा. इसके अलावा शादी-समारोह या अन्य किसी कार्यक्रम पर प्रशासन और पुलिस की ओर से विशेष निगरानी रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details