राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने रखी जैन समाज के बालिका छात्रावास की आधारशिला

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा के दौरे पर रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सागवाड़ा के हुमड़पुरम नगर में जैन समाज के कन्या छात्रावास की आधारशिला रखते हुए शिलान्यास किया. समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जैन संत ने अहिंसा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया.

Chief Minister Ashok Gehlot laid foundation stone of Jain girl's girls hostel, dungarpur news, डूंगरपुर न्यूज

By

Published : Oct 6, 2019, 11:07 PM IST

डूंगरपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी रविवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. गहलोत और जोशी पहले स्टेट प्लेन से जिले के दोवड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे, यहां हेलीकॉप्टर द्वारा सागवाड़ा के लिए रवाना हुए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रखी जैन समाज के बालिका छात्रावास की आधारशिला

सागवाड़ा में उन्होंने जैन समाज के बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया. वहीं जैन मुनि आचार्य सुनील सागर महाराज का आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद गहलोत और जोशी सभा स्थल पर पहुंचे, जहां जैन समाज के लोगों ने दोनों का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार संवेदनशील सरकार है, इसलिए दिव्यांगजन और वृद्धजन सबके लिए व्यवस्था की है. कांग्रेस सरकार ने आमजन के लिए निःशुल्क दवा योजना के साथ ही पशुओं के लिए निशुल्क दवा योजना लागू की है. उन्होंने कहा कि गौ सेवा के लिए गौशालाओं को अनुदान देने की पहल की है. सरकार ने गौ सेवा के लिए प्रत्येक पंचायत समिति में गौशाला खोलने की घोषणा की है.

पढ़ेंःडूंगरपुर : आस्था के धाम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि तीसरी बार सीएम बना यह भी संतों का ही आशीर्वाद है. जैन साधु संत जो प्रवचन देते हैं उन सिद्धांतों को अपनाते हुए हमारी सरकार कार्य कर रही है. हम अभी और भी कई बड़े काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कामना है कि सबका कल्याण हो, विकास हों और राजस्थान आगे बढ़े. उन्होंने क्षेत्र में सामाजिक समरसता बनाए रखने की बात कही और कहा कि शांति होगी, सद्भाव होगा और भाईचारा होगा तो विकास भी तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि कई लोग भड़काने का काम करते हैं, लेकिन उनकी बातों में ना आए हम सब के साथ रहते आए थे और साथ में रहेंगे. मुख्यमंत्री ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर से अपने विशेष लगाव की बात भी कही और बताया कि पिछले 40 साल से वागड में आ रहा हूं क्योंकि बार-बार आने का मन भी करता है. उन्होंने वागड़ धरा को पवित्र बताया और यहां पर करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी.

पढ़ेंःसीएम गहलोत और स्पीकर जोशी के दौरे से पहले हंगामा, जानिए वजह

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नरेगा योजना के बारे में कहा कि 100 दिन रोजगार कांग्रेस सरकार ने गारंटी दी और सभी क्षेत्रों को ध्यान रखा. डूंगरपुर, बांसवाड़ा, रतलाम रेल परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने शुरू की योजना लेकिन भाजपा सरकार के समय इसका काम ठंडे बस्ते में चला गया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का हवाला दिया और डूंगरपुर में मेडिकल कॉलेज, बांसवाड़ा में जनजाति विश्वविद्यालय खोलने की बात कही. मुख्यमंत्री बालिका शिक्षा को लेकर बोले और कहा कि लड़कों के बराबर लड़कियों को भी शिक्षा प्राप्त करने का हक है. उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि कोई भी व्यक्ति आदिवासी क्षेत्र में अनपढ़ नहीं रहेगा.

पढ़ेंःडूंगरपुर: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने दिया नवजात बच्ची को जन्म

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित पूरा करने के बाद एक बार फिर मंच पर आए और माही नदी पर एक एनिकट बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि टीएडी मद से एनीकट बनाया जाएगा. इस मौके पर जैन समाज की ओर से जैन संत आचार्य सुनील सागर महाराज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अहिंसा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया. इस मौके पर संबोधित करते हुए जैन संत सुनील सागर महाराज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की सराहना करते हुए गौ सेवा तंबाकू पर बैन जैसे कार्यों की तारीफ की. कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री उदयलाल आंजना, टीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया, प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने भी संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details