राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर निकाय परिणाम: 27 सीटों पर जीत के साथ 7वीं बार खिला कमल, यहां कांग्रेस भी चमकी - निकाय चुनाव 2021 की मतगणना

प्रदेश में निकाय चुनाव 2021 की मतगणना जारी है. इसी कड़ी में डूंगरपुर नगर परिषद का परिणाम जारी हुआ है. यहां भाजपा ने 7वीं बार कब्जा जमाया है. डूंगरपुर नगर परिषद में 40 में से 27 सीटें भाजपा जीतने में कामयाब रही. वहीं, 2 सीटों पर भाजपा से बागी खड़े हुए उम्मीदवार जीते हैं.

bjp win on 27 seat in nagar parishad , डूंगरपुर निकाय परिणाम
डूंगरपुर निकाय परिणाम...

By

Published : Jan 31, 2021, 12:08 PM IST

डूंगरपुर.प्रदेश में निकाय चुनाव 2021 की मतगणना जारी है. इसी कड़ी में डूंगरपुर नगर परिषद का परिणाम जारी हुआ है. यहां भाजपा ने 7वीं बार कब्जा जमाया है. डूंगरपुर नगर परिषद में 40 में से 27 सीटें भाजपा जीतने में कामयाब रही. वहीं, 2 सीटों पर भाजपा से बागी खड़े हुए उम्मीदवार जीते हैं. इसके अलावा, सागवाड़ा नगर पालिका में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. सागवाड़ा में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है.

डूंगरपुर नगर परिषद में 40 में से 27 सीटें भाजपा जीतने में कामयाब रही...

डूंगरपुर निकाय की मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होने के साथ ही परिणाम आने लगे थे. करीब डेढ़ घंटे में डूंगरपूर नगर परिषद के सभी 40 वार्डों के परिणाम घोषित कर दिए गए. डूंगरपुर नगर परिषद में 40 वार्डों में से भाजपा ने 27 वार्डों में एक तरफा जीत हासिल की हैं. भाजपा के कई बड़े उम्मीदवार भी जीत गए हैं. डूंगरपुर नगर परिषद ने भाजपा ने लगातार 7वीं बार जीत हासिल की है. भाजपा से बागी के रूप में मैदान में खड़े हुए 2 उम्मीदवार जीत गए हैं. वहीं, डूंगरपुर में कांग्रेस लगातार सिमटती जा रही है. कांग्रेस यहां से केवल 6 वार्डों में ही जीत हासिल कर पाई है.

पढ़ें:निकाय चुनाव परिणामः कौन कहां से जीता, किसको मिली मात, ईटीवी भारत पर पल-पल की अपडेट

इसके अलावा पहली बार डूंगरपुर निकाय में मैदान में उतरी बीटीपी समर्थित निर्दलीय 5 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. जीत के बाद डूंगरपुर निकाय में भाजपा उत्साहित है. इसी तरह सागवाड़ा नगर पालिका में कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर किया है. कांग्रेस ने 35 वार्डों में से 22 वार्डों में जीत हासिल कर बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस से सभापति उम्मीदवार नरेंद्र खोडनिया ने भी जीत दर्ज कर ली है. यहां भाजपा इस बार केवल 10 सीटें ही जीत सकी हैं, जबकि 3 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details