डूंगरपुर. वैश्विक महामारी के बीच डूंगरपुर शहरवासियों के लिए एक सुखद खबर है. नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम से पहले एक बड़ी कामयाबी मिली है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम से पहले शहरी विकास मंत्रालय एवं भारत सरकार ने डूंगरपुर निकाय को ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया है. डूंगरपुर निकाय प्रदेश की पहली निकाय है, जिसको सीवरेज व्यवस्था न होने के बावजूद भी ओडीएफ प्लस-प्लस का सर्टिफिकेट मिला है. इस ओडीएफ प्लस-प्लस से डूंगरपुर निकाय को स्वच्छता सर्वेक्षण में सीधे 500 अंक हासिल होंगे.
डूंगरपुर नगर परिषद को डबल ओडीएफ प्लस का गौरव हासिल होते ही शहरवासियों में खुशी की है. सभापति अमृत कलासुआ ने इसके लिए शहर की जनता और परिषद कार्मिकों का आभार जताया है. साथ ही कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुए राजस्थान की एक मात्र निकाय ने सीवरेज के बिना भी अपनी निकाय 4 बार ओडीएफ, एक बार ओडीएफ प्लस और दो बार ओडीएफ प्लस-प्लस का ख़िताब हासिल कर प्रदेश व देश में शहर का गौरव बढ़ाया.
शहर की जनता से लेकर कर्मचारियों की मेहनत का फल मिला: आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित
नगर परिषद के आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने इस ख़िताब का श्रेय नगर परिषद के समस्त पार्षद, सफाई कर्मचारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, आईईसी टीम और तकनीकी टीम को दिया है. आयुक्त ने कहा कि टीम परिषद के एक-एक कार्मिक ने पूरी तन्मयता से रात-दिन काम करके स्वच्छता सर्वेक्षण में डूंगरपुर निकाय को नंबर 1 बनाने के लिए तैयारी की है. परिणाम से पहले डूंगरपुर निकाय को ओडीएफ प्लस प्लस का ख़िताब मिलना ये डूंगरपुर के लिए गौरव की बात है. निश्चित ही आने वाले परिणाम में भी ये सुखद खबर ही शहर का एक दिर गौरव बढ़ाएगी.
अबकी बार पहले स्थान पर आने की तैयारी
पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार दो बार देश के सिटीजन फीडबैक में नंबर 1 हासिल करने और पिछले सर्वेक्षण में देश में 7वां और 10वां स्थान हासिल करने वाली डूंगरपुर निकाय ने देश के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नंबर 1 आने को लेकर रात दिन मेहनत की है, जिसमें नगर परिषद के अधिकारी और कार्मिकों ने अपने दिए हुए कार्यों को सफल सम्पादित किया है. वहीं स्वच्छता टीम ने हमारे शहर का सर्वेक्षण भी कर लिया है और बहुत जल्द ही परिणाम भी आएंगे.