राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में हिंसा के विरोध में भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

पश्चिम बंगाल ने चुनाव परिणामों के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर भाजपा देशभर में प्रदर्शन कर रही है. डूंगरपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की.

violence in bengal,  violence in bengal after election
पश्चिम बंगाल में हिंसा के विरोध में भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 5, 2021, 5:11 PM IST

डूंगरपुर. पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा तथा संघ कार्यकर्ताओं के साथ हो रही हिंसा और लूटपाट की घटनाओं को लेकर डूंगरपुर भाजपा ने विरोध जताया है. भाजपा ने ऐसे हालातों में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम डूंगरपुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. प्रभु पंड्या ने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी भाजपा की मजबूत होती जड़ों से बौखला गई हैं.

पढे़ं: बीजेपी ने की बंगाल हिंसा को लेकर टीएमसी के खिलाफ चौतरफा चढ़ाई

पंड्या ने कहा कि नंदीग्राम में भाजपा के शुभेंदु अधिकारी के सामने ममता बनर्जी हार गई और इसी कारण से अब वह राज्य में हिंसा करवा रही हैं. मुख्यमंत्री के इशारे पर तृणमूल के कार्यकर्ता भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं की दुकानें लूट कर हिंसा और आगजनी कर रहे हैं.

2 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद से बंगाल से हिंसा की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा में अब तक 17 लोगों की जानें जा चुकी हैं. पीएम मोदी और अमित शाह ने बंगाल हिंसा को लेकर रिपोर्ट तलब की है. वहीं ममता बनर्जी ने भी पुलिस के आलाधिकारियों के साथ मीटिंग करके जल्द से जल्द शांति कायम करने की दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details