राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी का 1 दिवसीय सांकेतिक उपवास कर प्रदर्शन, कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल को बताया फेल - डूंगरपुर न्यूज

राज्य की कांग्रेस सरकार जहां एक साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. वहीं भाजपा इसे काला दिवस करार दे रही है. भाजपा ने सोमवार को जिला कलेक्ट्री के सामने एक दिन का सांकेतिक उपवास रखते हुए प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

dungarpur bjp 1 day symbolic fasting demonstration,  बीजेपी का 1 दिवसीय सांकेतिक उपवास कर प्रदर्शन
बीजेपी का 1 दिवसीय सांकेतिक उपवास कर प्रदर्शन

By

Published : Dec 16, 2019, 3:23 PM IST

डूंगरपुर.भाजपा नेता सोमवार सुबह से ही कलेक्ट्री के सामने एकत्रित हो गए. इसके बाद उपवास रखते हुए धरने पर बैठ गए. धरने के दौरान कांग्रेस सरकार के एक साल की नाकामियों को लेकर नारे भी लगाए. पूर्व मंत्री सुशील कटारा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने एक साल में ही प्रदेश को गर्त में लाकर खड़ा कर दिया है. जबकि भाजपा सरकार ने लोगो के जनकल्याणकारी कई योजनाएं संचालित की थी. कांग्रेस ने आते ही पहले उनका नाम बदलने का काम किया या फिर उस योजना को ही बंद कर दिया.

बीजेपी का 1 दिवसीय सांकेतिक उपवास कर प्रदर्शन

पूर्व मंत्री कटारा ने भामाशाह कार्ड योजना को बंद करने के निर्णय पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इससे प्रदेश की गरीब जनता को कई तरह के फायदे मिलते थे. लेकिन कांग्रेस की कुंठित मानसिकता के कारण बंद कर रही है. कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए बेरोजगारों को हर माह साढ़े 3 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था. लेकिन आज एक साल बाद भी किसी को एक रुपया नहीं मिला है.

पढ़ेंः Special: देश का भविष्य 'अंधेरे' में, आखिर कब तक ये बच्चे चिमनी की रोशनी में करेंगे पढ़ाई

कांग्रेस ने हर महीने भर्तियों का झुनझुना देकर युवाओं के वोट हासिल कर लिए. लेकिन अब यहां का युवा समझ गया है और आगामी पंचयतीराज चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएंगे. किसानों को उनका कर्जा माफ करने का वादा भी आज तक पूरा नहीं किया है. प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वेलजी पाटीदार, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु पंड्या, जिला महामंत्री सुदर्शन जैन सहित कई मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details