डूंगरपुर.सरकारी योजनाओं की सोच से कहीं आगे चलने वाला जिले का राजकीय प्राथमिक स्कूल भिलवटा इन दिनों सुर्खियों में है. स्कूल के शिक्षक दंपति के पढ़ाने की तकनीक से यह स्कूल अपनी अलग पहचान बनाए हुए है. यहां अन्य स्कूलों के बच्चे भी टीसी लेकर इस अनोखे स्कूल में दाखिला ले रहे हैं.
जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ऊंचे पहाड़ पर बना राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिलवटा में कभी बच्चे पढ़ने के लिए आया नहीं करते थे. उसका कारण था स्कूल के ऊंचे पहाड़ पर होना और यहां तक पहुंचने के लिए खराब रास्ता, जिससे परेशान बच्चे यहां एडमिशन लेने से कतराते थे. कभी साल 2013 में यहां के छात्रों की संख्या महज 5 थी, तब शिक्षक दीपक और उनकी पत्नी दीपिका पंड्या की नियुक्ति इस स्कूल में हुई. उस समय स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ाने और क्षेत्र के बच्चों को स्कूल की तरफ आकर्षित करने के लिए शिक्षक दंपति ने कई एक नवाचार किये.
पढ़ें-राजस्थान का ये बेमिसाल सरकारी स्कूल, जहां पानी की जहाज में बैठकर पढ़ते हैं बच्चे
खेल-खेल में बच्चों की हो रही पढ़ाई
शिक्षक दीपक और उनकी पत्नी दीपिका ने चाइल्ड साइकॉलोजी के हिसाब से पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए खुद ही रिसर्च की. फिर कक्षा 5 तक के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ना शुरू कर दिया. पढ़ाई का तरीका बच्चों को इतना रोचक लगा कि अब स्कूल में नामांकन 58 तक पहुंच गया. इस नवाचार के लिए जो खर्चा आया, वो भी शिक्षक दंपति ने खुद ही अपनी जेब से भरा. खेल-खेल में पढ़ाई से बच्चों को जल्दी समझने में आने लगा.