डूंगरपुर.बार एसोसिएशन डूंगरपुर के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए 23 दिसंबर को मतदान होगा. इसके लिए उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो गई है. अध्यक्ष पद के लिए एक उम्मीदवार की ओर से नामांकन वापस लेने के बाद अब 2 प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा. तो वहीं, सचिव पद के लिए भी 2 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए है.
बार एसोसिएशन डूंगरपुर के 23 दिसंबर को होने वाले चुनावो को लेकर नामांकन प्रक्रिया के बाद नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसी के साथ बार अध्यक्ष और सचिव पद के लिए उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल हो गए है. चुनाव अधिकारी मनीष पटेल, प्रकाशचंद्र परमार, सईद जमान पठान ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 3 नामांकन जमा हुए थे, जिसमे से कमलेश पंडा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में है. जिसमे सुरेश गांधी और हितेंद्र पटेल के बीच सीधा मुकाबला होगा.