डूंगरपुर.जिले की दोवडा थाना पुलिस ने 25 फरवरी को बनकोडा के बैंक ऑफ बड़ौदा में पिस्तौल के बल पर हुई लूट का आज खुलासा कर (Dungarpur Bank loot case resolved) दिया है. पुलिस ने मामले में 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है. गिरफ्तार तीनों बदमाशों के खिलाफ उदयपुर व चित्तौड़गढ़ के कई थानों में लूट व फायरिंग सहित अन्य मामले दर्ज हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया की 25 फरवरी को दोवडा थाना क्षेत्र के बनकोडा गांव में दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाश एक लाख 18 हजार 956 रुपए लूट कर फरार हो गए थे. जिसके बाद एसपी सुधीर जोशी के निर्देश पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. इस दौरान पुलिस ने 150 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाली और आरोपियों के चित्तौड़गढ़ में होने का सुराग मिला.
पढ़ें:राजस्थान में पिस्टल के बल पर बैंक में लूट, जाते समय बदमाशों ने उड़ाए 10 और 20 के नोट
टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेडा में अपना डेरा डाला और निम्बाहेडा निवासी भरत सिंह उर्फ जेड, यश उर्फ यतिन और जगदीश नाथ उर्फ को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी भैरू सिंह के साथ मिलकर वारदात को करना स्वीकारा. जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया.