राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः विश्व कैंसर दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली - Dungarpur News

डूंगरपुर में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर  गुरुवार को जिल में कैंसर जागरूकता रैली निकाली गई. जिसके माध्यम से  लोगों को तम्बाकू और गुटखे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया, साथ ही उन्हें जागरूक भी किया गया.

डूंगरपुर में विश्व कैंसर दिवस,Dungarpur World Cancer Day

By

Published : Nov 7, 2019, 6:43 PM IST

डूंगरपुर.जिले के मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल की ओर से विश्व कैंसर दिवस के मौके पर गुरुवार को कैंसर जागरूकता रैली निकाली गईं. जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेंद्र परमार, जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ कांतिलाल मेघवाल और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल पंचाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

डूंगरपुर में कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन

कैंसर जागरूकता रैली निकाली गईं
इस रैली में नर्सिंगकर्मी और एमी चिकित्साकर्मी शामिल हुए. इस दौरान तंबाकू-गुटखा को जिसने खाया मौत को उसने गले लगाया. जैसे नारे लगाएं भी दिए. यह रैली अस्पताल से होते हुए सरदार पटेल सर्किल, प्रतापनगर चौराहा से वापस घूमते हुए अस्पताल पंहुची.इस मौके पर सीएमएचओ डॉ महेंद्र परमार ने बताया कि आजकल बच्चे से लेकर युवा महिलाएं और बढ़े भी तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा खा रहे है, जिससे कैंसर के कारण सर्वाधिक मौते हो रही है. लेकिन इससे लोगों को जागरूक करने के लिए चिकित्सा विभाग कई तरह के प्रयास कर रहा है.

पढेंः निकाय चुनाव 2019: पुष्कर के पवित्र सरोवर में सीवेज के पानी की आवक का मुद्दा फिर गर्माया, कांग्रेस और बीजेपी भुनाने में जुटी

बीमारी के बचाव एवं उपचार को लेकर जागरूकता रैली

चूरू.विश्व कैंसर जागरूकता दिवस पर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डीबी अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली केंद्रीय विद्यालय और कलेक्ट्रेट आवासीय कॉलोनी सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. रैली को सीएचएमओ भंवर लाल सर्वा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सीएमएचओ ने बताया कि विश्व कैंसर जागरूकता सप्ताह के तहत जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसके माध्यम से लोगों को एड्स की बीमारी के बचाव एवं उपचार को लेकर जागरूक किया गया.

चूरू में कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन

रैली के जरिए यह दिया संदेश
राष्ट्रीय कैंसर, मधुमेह, ह्रदय रोग एवं पक्षाघात नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आयोजित इस रैली में नर्सिंग छात्रों ने भाग लिया. छात्रों ने रैली के दौरान बैनर्स पर लिखे स्लोगन के जरिए कैंसर रोग के बचाव व इलाज के से संबंधित जानकारियां लोगों को दी. रैली के दौरान छात्र कैंसर जैसी बीमारी की जड़ से खत्म करने व इलाज के तरीको की जानकारियां दी गई.

पढेंःपुष्कर मेले को लेकर विदेशी सैलानियों ने बताया कभी न भूलने वाला अनुभव

सात दिन तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
कैंसर जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता रैली निकाली गई. इसी तरह 12 नवंबर तक जिले में विभिन्न स्थानों पर कैंसर जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. जिसके तहत रैली, संगोष्ठी एवं अन्य कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details