आसपुर (डूंगरपुर).आसपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात पूंजपुर के निकट नाकाबंदी कर एक कार से 245 लीटर शराब जब्त की. साथ ही शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन पर की.
थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के अनुसार पूंजपुर के निकट नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान आसपुर से बनकोड़ा की तरफ जा रही कार को रोका गया. जिसमें दो युवक बैठे हुए थे.