डूंगरपुर. सेव द चिल्ड्रन और जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को बालश्रम रोकने ओर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए जागरुकता रथ रवाना किया गया. रथ गांवो में जाकर लोगो को जागरूक करने का काम करेंगे.
बालश्रम रोकने और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए जागरुकता रथ रवाना - Awareness Rath leaves
डूंगरपुर में सेव द चिल्ड्रन और जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को बालश्रम रोकने और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए जागरुकता रथ रवाना किया गया...
जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित सहलोत सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी में रथ को जिला कलक्ट्रेट से रवाना किया गया. इस रथ के माध्यम से गांव-गांव में लोगो को जागरुक किया जाएगा कि वे अपने बच्चो को मजदूरी करने, होटल या अन्य कामो में नहीं भेजें. बल्कि बच्चों को स्कूल भेजें ओर शिक्षा दें. जिससे कि वे बड़े होकर शिक्षित बन सके और अच्छा रोजगार हासिल कर सके. जिला कलक्टर ने कहा कि पहले जिले में बालश्रम की बहुत बड़ी समस्या थी.
यहां से बच्चे मजदूरी के लिए जाते थे, लेकिन अब उसमें कमी आई है. लेकिन अब भी जो बच्चे मजदूरी कर रहे है या शिक्षा से नहीं जुड़ पाए है ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा. साथ ही उन बच्चो को शिक्षा की हर सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी. परियोजना समन्वयक हरीश चंदेरिया ने बताया कि यह रथ जुलाई तक गांवो में घूमेगा. अभी यह सवगढ, पोहरी, सुराता, चकमहुडी ओर गोरादा गांवो में जाकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. जुलाई माह तक यह रथ घूमते हुए गांव में लोगो को बालश्रम मुक्ति और शिक्षा के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई जाएगी.