राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर के बाहर खड़े शख्स को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, मौत - Power Bike hits man Standing

Man Dies in Dungarpur Accident, डूंगरपुर के विकासनगर गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने घर के बाहर खड़े शख्स को टक्कर मार दी. जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.

Dungarpur Accident
Dungarpur Accident

By

Published : Mar 9, 2023, 11:45 AM IST

डूंगरपुर.चौरासी थानाक्षेत्र के विकासनगर गांव में ये दर्दनाक हादसा हुआ. घर के बाहर खड़े तीन लोगों की तरफ अनियंत्रित पावर बाइक बढ़ी और एक शख्स महेन्द्र नाम के शख्स को घायल कर दिया. उसके साथ ही बाइक सवार 3 अन्य भी घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया.

खड़े थे 3, 1 को लगी टक्कर
चौरासी थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि विकासनगर के रहने वाले अरुण लोहार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. अपनी रिपोर्ट में अरुण ने बताया कि बुधवार रात वो, जयंतीलाल (पुत्र थावरचंद) और 45 साल के उसके चाचा महेंद्र (पुत्र शंकरलाल लोहार) तीनों घर के सामने खड़े थे. तभी एक तेज रफ्तार पावर बाइक ने आकर महेंद्र लोहार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महेंद्र के सिर और हाथ पैर पर गंभीर चोट आई, जिसकी बाद में मौत हो गई. महेन्द्र गेंजी गांव में एक गेराज पर काम करता था. घर का अकेला कमाऊ सदस्य वही था. उसकी मौत के बाद चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.

बाइक सवार भी घायल
बाइक पर 3 युवक सवार थे. वो तीनों भी घायल हो गए. चारों घायलों को गांव वाले डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने जांच के बाद चारों को भर्ती कर लिया. लेकिन हादसे में गंभीर रूप से घायल महेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. अरुण लोहार ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही हैं.

पढ़ें-Road Accident in Jodhpur: ओवर ब्रिज से गिरा युवक, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details