राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dungarpur ACB in action: मारपीट का मामला रफा-दफा करने के लिए थानाधिकारी ने मांगी घूस, 52 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - Dungarpur ACB in action

डूंगरपुर एसीबी की टीम ने रामसागड़ा थानाधिकारी बाबूलाल डामोर को 52 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (Dungarpur ACB arrested Ramsagra SHO) है. थानाधिकारी ने एक मारपीट के मामले में आरोपियों से घूस की मांग की थी. ट्रैप की कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी ने रिश्वत के पैसे लेकर अपनी दराज में रख लिए. एसीबी ने यह राशि बरामद कर ली.

Dungarpur ACB arrested Ramsagra SHO
डूंगरपुर एसीबी ने रामसागड़ा थानाधिकारी को घूस मामले में किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 29, 2022, 6:04 PM IST

डूंगरपुर.डूंगरपुर एसीबी की टीम ने जिले के रामसागड़ा थाने के थानाधिकारी बाबूलाल डामोर को 52 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया (Dungarpur ACB arrested Ramsagra SHO) है. मारपीट के एक मामले को रफा-दफा करने के लिए आरोपी थानाधिकारी ने रिश्वत की डिमांड की थी.

डूंगरपुर एसीबी चौकी के कार्यवाहक प्रभारी एएसपी माधोसिंह सोढा ने बताया कि 27 मार्च को रेटा निवासी परिवादी भूरा लाल व सह-परिवादी शांतिलाल ने डूंगरपुर एसीबी चौकी में आकर रिपोर्ट दी थी. इसमें परिवादियों ने बताया था कि 17 मार्च को होली के दिन रेटा गांव में उसके भाई दिनेश व मगन के साथ गांव के कालू व अन्य लोगों ने मारपीट की थी. इसके बाद दोनों पक्षों ने रामसागड़ा थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए थे. विपक्षी कालू ने परिवादी के परिवार के 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

पढ़ें:रीडर की अलमारी से मिले 3 लाख रुपये, एसीबी को नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब, गिरफ्तार

रिपोर्ट में बताया कि थानाधिकारी मामले को थाने पर ही रफा-दफा करने के लिए एक लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे. इस दौरान थानाधिकारी ने 28 में से 18 लोगों से 5 हजार रुपये लिए और शांति भंग में गिरफ्तार किया था. थानाधिकारी ने आरोपियों में से कुछ को जानलेवा हमले के मामले में फंसाने की बात कही थी. इस पर डूंगरपुर एसीबी ने शिकायत का 27 मार्च को सत्यापन करवाया. सत्यापन में थानाधिकारी द्वारा दर्ज मामले को रफा-दफा करने के लिए प्रति आरोपी 3 हजार के हिसाब से 84 हजार की डिमांड की. शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी ने ट्रेप का जाल बिछाया. जिसके तहत परिवादी 52 हजार लेकर रामसागड़ा थाने पहुंचा. थानाधिकारी ने रिश्वत की राशि लेकर अपनी दराज में रख ली. परिवादियों का इशारा पाकर एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि दराज से बरामद की और आरोपी थानेदार बाबूलाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details