डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलड़ी गांव में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है. बता दें कि शहर से 3 किलोमीटर दूर सागवाड़ा रोड पर बिलड़ी गांव में सड़क किनारे एक कच्चे घर में बुजुर्ग अपने बेटे और पति के साथ रहती है.
गांव के ही नारायण और कुछ लोगों के साथ कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोग रविवार को बुजुर्ग के घर आए और उसके बेटे के साथ मारपीट करने लगे. जब बुजुर्ग महिला ने बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद हमलावरों से बचने के लिए वह भागने लगी तो हमलावरों ने उसे रोक कर लट्ठ से हमला कर दिया, जिससे उसका पैर टूट गया.