राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः बेटे को बचाने आई बुजुर्ग के साथ मारपीट, पैर भी तोड़ डाला - fight with old man

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलड़ी गांव में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है. जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की तो बचाने आई उसकी मां के साथ भी जमकर मारपीट की. जिससे दोनों को चोटें आई हैं. इसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

A fierce fight with an old lady who came to save her son, dungarpur news, डूंगरपुर न्यूज

By

Published : Oct 13, 2019, 9:12 PM IST

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलड़ी गांव में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है. बता दें कि शहर से 3 किलोमीटर दूर सागवाड़ा रोड पर बिलड़ी गांव में सड़क किनारे एक कच्चे घर में बुजुर्ग अपने बेटे और पति के साथ रहती है.

बेटे को बचाने आई बुजुर्ग के साथ जमकर मारपीट

गांव के ही नारायण और कुछ लोगों के साथ कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोग रविवार को बुजुर्ग के घर आए और उसके बेटे के साथ मारपीट करने लगे. जब बुजुर्ग महिला ने बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद हमलावरों से बचने के लिए वह भागने लगी तो हमलावरों ने उसे रोक कर लट्ठ से हमला कर दिया, जिससे उसका पैर टूट गया.

पढ़ेंःडूंगरपुरः उपसरपंच के फार्महाउस में बन रही थी नकली शराब, पुलिस ने किया भंडाफोड़

वहीं मौके पर भीड़ जमा होते देख हमलवार भाग गए. बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details