डूंगरपुर. कोटा पुलिस ने एसओजी और सवाई माधोपुर पुलिस के इनपुट पर पटवार भर्ती परीक्षा में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह पूरी गैंग थी जो कि मुन्ना भाई बनकर दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे. साथ ही छह को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया.
पटवारी भर्ती परीक्षा में सक्रिय मुन्नाभाई गैंग का कोटा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 मामले दर्ज की. जिसमें 4 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है. वहीं 6 अन्य संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने बताया कि सवाई माधोपुर पुलिस व एसओजी का इनपुट कोटा पुलिस को मिला था. जिसके आधार पर सबसे पहले आरकेपुरम थाना पुलिस ने स्वामी विवेकानंद नगर स्थित मां भारती स्कूल में मुन्नाभाई बनकर परीक्षा दे रहे जालोर निवासी नरेश विश्नोई को सेंटर से गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरु की. इसके बाद नरेश ने बताया कि उसकी गैंग के कुछ अन्य सदस्य भी यहां परीक्षा दे रहे हैं.
उद्योग नगर व कोतवाली पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया और 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जालोर निवासी नरेश विश्नोई, सुरेश विश्नोई, सवाईमाधोपुर निवासी गौरव मीणा और मूल अभ्यर्थी अनुराग मीणा को गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने बताया कि नरेश ने आधार कार्ड में फोटो चेंज कर सिस्टम की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया था लेकिन कोटा डीएसटी टीम की तत्परता से पकड़ा गया.
डूंगरपुर में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार
रीट परीक्षा के बाद अब पटवारी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने का मामला सामने आया है. परीक्षार्थी के परीक्षा कक्ष में बैठने से ही परीक्षा वीक्षकों को संदेह हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. परीक्षा पूरी होने के बाद पुलिस ने डमी कैंडिडेट को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपी ने डमी के तौर पर परीक्षा देने की बात कबूल की है.
पटवार भर्ती परीक्षा के तहत शनिवार को पहले चरण का पेपर आयोजित किया गया. कोतवाली सीआई दिलीपदान ने बताया कि बोरी स्थित गुरुकुल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर डमी कैंडिडेट पकड़ा गया है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान आईडी कार्ड और प्रवेश पत्र की जांच की जा रही थी. उस दौरान आरोपी पर संदेह हो गया.
पढ़ें.जोधपुर: पुलिस ने पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर बेचने वाला गिरोह पकड़ा, लेकिन...