राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पटवारी परीक्षा में भी मुन्नाभाई गिरोह सक्रिय, डूंगरपुर, कोटा और बारां में कुल 7 डमी कैंडिडेट गिरफ्तार - Patwari Exam in Dungarpur

राज्य सरकार के तमाम दावों के बावजूद पटवारी भर्ती परीक्षा में पेपर बेचने और डमी गिरोह सक्रिय रहने के मामले सामने आए है. डूंगरपुर, कोटा और बारां में पटवारी परीक्षा कई डमी कैंडिडेट को पकड़े गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Dungarpur News , Rajasthan News
डूंगरपुर पुलिस

By

Published : Oct 23, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 9:18 PM IST

डूंगरपुर. कोटा पुलिस ने एसओजी और सवाई माधोपुर पुलिस के इनपुट पर पटवार भर्ती परीक्षा में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह पूरी गैंग थी जो कि मुन्ना भाई बनकर दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे. साथ ही छह को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया.

पटवारी भर्ती परीक्षा में सक्रिय मुन्नाभाई गैंग का कोटा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 मामले दर्ज की. जिसमें 4 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है. वहीं 6 अन्य संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने बताया कि सवाई माधोपुर पुलिस व एसओजी का इनपुट कोटा पुलिस को मिला था. जिसके आधार पर सबसे पहले आरकेपुरम थाना पुलिस ने स्वामी विवेकानंद नगर स्थित मां भारती स्कूल में मुन्नाभाई बनकर परीक्षा दे रहे जालोर निवासी नरेश विश्नोई को सेंटर से गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरु की. इसके बाद नरेश ने बताया कि उसकी गैंग के कुछ अन्य सदस्य भी यहां परीक्षा दे रहे हैं.

उद्योग नगर व कोतवाली पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया और 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जालोर निवासी नरेश विश्नोई, सुरेश विश्नोई, सवाईमाधोपुर निवासी गौरव मीणा और मूल अभ्यर्थी अनुराग मीणा को गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने बताया कि नरेश ने आधार कार्ड में फोटो चेंज कर सिस्टम की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया था लेकिन कोटा डीएसटी टीम की तत्परता से पकड़ा गया.

डूंगरपुर में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार

रीट परीक्षा के बाद अब पटवारी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने का मामला सामने आया है. परीक्षार्थी के परीक्षा कक्ष में बैठने से ही परीक्षा वीक्षकों को संदेह हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. परीक्षा पूरी होने के बाद पुलिस ने डमी कैंडिडेट को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपी ने डमी के तौर पर परीक्षा देने की बात कबूल की है.

डमी कैंडिडेट

पटवार भर्ती परीक्षा के तहत शनिवार को पहले चरण का पेपर आयोजित किया गया. कोतवाली सीआई दिलीपदान ने बताया कि बोरी स्थित गुरुकुल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर डमी कैंडिडेट पकड़ा गया है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान आईडी कार्ड और प्रवेश पत्र की जांच की जा रही थी. उस दौरान आरोपी पर संदेह हो गया.

पढ़ें.जोधपुर: पुलिस ने पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर बेचने वाला गिरोह पकड़ा, लेकिन...

जांच के दौरान परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र और आईडी कार्ड के फोटो में फर्क आने से संदेह हो गया. लेकिन प्रवेश पत्र होने से उसे परीक्षा कक्ष में बैठा दिया. पूरे मामले की जानकारी गुरुकुल कॉलेज प्रबंधक ने पुलिस को दे दी.

परीक्षा संपन्न होने के बाद साढ़े 11 बजे परीक्षा सेंटर से बाहर निकलते ही परीक्षार्थी को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ करने पर वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देने की बात कबूल कर ली. पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें.पटवारी भर्ती परीक्षा देने जा रहे नकल गिरोह के 10 लोगों को पुलिस ने दबोचा, मुख्य सरगना भी गिरफ्तार

बारां में दो फर्जी कैंडिडेट गिरफ्तार, दूसरे राज्य की गैंग सक्रिय होने की आशंका

पटवार भर्ती परीक्षा के दौरान जिले की फ्लाईंग स्कवायड टीम ने अलग-अलग फरीक्षा केंद्रों से 2 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है. प्रशासन ने बिहार की फर्जी परीक्षार्थी गैंग के बारां मे घुसने की आशंका जताई है.

बारां में दो डमी कैंडिडेट गिरफ्तार

एडीएम बृजमोहन बैरवा ने बताया कि अपेक्स विद्यालय में एक परीक्षार्थी चेतनसिंह मीणा दौसा के स्थान पर रोशन कुमार पुत्र रामनारायण परीक्षा देने की तैयारी में था. आरोपी बिहार का रहने वाला है. वहीं सौरभ बाल विद्या निकेतन में भी एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है, जो कि ग्राम बिलौना कला तहसील बाप जिला जोधपुर का है. यह व्यक्ति दौसा के दिलराज मीणा की जगह परीक्षा दे रहा था. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की गैंग के बारां में घुसने की आशंका है. टीम धरपकड़ में जुटी है.

बारां में गिरफ्तार डमी कैंडिडेट

बांसवाड़ा में डमी कैंडिडेट बिठाने का प्रयास

बांसवाड़ा में भले ही कोई मुन्ना भाई नहीं पकड़ा गया हो पर बांसवाड़ा के एक अभ्यर्थी ने अपनी जगह दूसरे को बैठाने का प्रयास किया. अब इस मामले को लेकर बांसवाड़ा और डूंगरपुर की पुलिस दोनों ही कार्यवाही कर रही है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details