राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, बे-मौसम बारिश से बढ़ा ठंड का असर - rajasthan latest news

डूंगरपुर में शुक्रवार को अचानक मौसम बदलने से कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया. जिसकी वजह से जिले में ठंड का असर बढ़ गया है.

dungarpur news, rajasthan news, डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Dec 11, 2020, 1:20 PM IST

डूंगरपुर. जिले में शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया गया है. इसके साथ ही क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया, जो कि सुबह तक लगातार जारी रहा. इसके साथ ही बिन मौसम बरसात से डूंगरपुर में ठंड का असर भी बढ़ गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

बता दें कि जिले में गुरुवार का दिन सामान्य रहा, लेकिन आधी रात को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. जिससे शुक्रवार करीब 3:30 बजे अचानक जिले में बूंदा-बांदी का दौर शुरू हो गया. इसके बाद बारिश का दौर बढ़ता गया और शुक्रवार सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा. वहीं, बारिश से ठंड का असर बढ़ गया है और लोगों को सर्दी से बचाव के जतन करने पड़ रहे हैं.

सुबह का मौसम होने के साथ सर्दी और बारिश के कारण कई लोग घरों में रहे और कई लोगों के सुबह का कामकाम बारिश की वजह से प्रभावित हुआ. दूसरी ओर शुक्रवार को सावे का आखरी दिन है और कई शादियां भी हैं, लेकिन अचानक बारिश के कारण शादी वाले परिवार के लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

पढ़ें:सीकर: दांतारामगढ़ और पलसाना पचायत समिति में भाजपा का प्रधान पद पर कब्जा

बे-मौसम बारिश से मौसमी बीमारियों के भी बढ़ने की संभावना है. डॉक्टरों के मुताबिक खासकर सर्दी-जुकाम और खांसी की बीमारियां बढ़ सकती हैं. इसके अलावा सर्दी के मौसम में यह बारिश फसलों के लिए वरदान साबित होगी. बारिश होने से किसानों के चेहरों पर खुशी है और अच्छी पैदावार की उम्मीद किसान बांधे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details