डूंगरपुर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भले ही क्रूड ऑयल के भाव में कमी आई हो, लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के भाव ने कमर तोड़ दी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के टैक्स मिलाकर राजस्थान में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के आंकड़े को छू गया है. डूंगरपुर जिले में एक्स्ट्रा पावर पेट्रोल के दाम 101 के पार है तो वहीं सामान्य पेट्रोल का भाव 99.31 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल का भाव भी 90 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े से अधिक हो गया है.
डूंगरपुर की बात करें तो यहां डीजल का भाव 91.44 रुपये है, जबकि पड़ोसी राज्य गुजरात में रतनपुर बॉर्डर के उस पार जाते ही 3 किलोमीटर में पहला पेट्रोल पंप है, जहां पैट्रोल राजस्थान के मुकाबले 10 रुपये सस्ता 89.35 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल का भाव 3 से 4 रुपये सस्ता 88.76 रुपये प्रति लीटर के भाव से है.
राजस्थान में बॉर्डर के पंप बंद होने के कगार पर...
गुजरात में पेट्रोल-डीजल के भाव राजस्थान से काफी कम हैं. इसलिए हाईवे पर चलने वाले वाहन चालक भी राजस्थान में पेट्रोल-डीजल नहीं भरवाते हैं. यहां तक कि 300 से 400 किलोमीटर चलने वाले वाहनधारी भी एक बार पेट्रोल भरवाने के बाद गुजरात सीमा में जाकर ही पेट्रोल भरवाते हैं. इसी तरह कमर्शियल वाहन भी राजस्थान में डीजल नहीं भरवाते, वे गुजरात में जाकर ही 3 से 4 रुपये सस्ता डीजल भरवाते हैं. यही कारण है कि बॉर्डर के पास के पेट्रोल पंप इन दिनों सुने रहने लगे हैं. राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालक बताते हैं कि दिनभर में मुश्किल से 100 लीटर डीजल और पेट्रोल ही बिकता है. यहां पेट्रोल-डीजल महंगा होने के कारण कोई भी वाहनधारी तेल नहीं भरवाता. सभी गुजरात सीमा में जाकर वहीं से पेट्रोल व डीजल लेते हैं.