डूंगरपुर. कोरोना महामारी का खौफ कहीं ना कहीं आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति सावधान करने में सफल रहा है. अप्रैल के अंत तक तेज गर्मी शुरू हो जाने से उल्टी-दस्त बुखार के मरीजों की संख्या में जहां बड़ी तेजी से बढ़ोतरी होती थी, वही इन दिनों अस्पताल में आउटडोर और इंडोर में इक्का-दुक्का मरीज ही आ रहे है.
दरअसल कोरोना के कारण आमजन में सामान्य बीमारियों के प्रति सावधानी बढ़ी है. संक्रमण और उससे होने वाली मौत के डर से आमजन की दिनचर्या में अनुशासित हुई है. वहीं जन अनुशासन पखवाड़े की वजह से घरों से नहीं निकलने के कारण भी सामान्य और मौसमी बीमारियां पैर नहीं पसार पा रही है. आमजन व्यायाम और योग करने लगे है, जिससे भी सामान्य बीमारियों की चपेट में आमजन नहीं आ रहा है. पिछले एक सप्ताह में मरीजो की संख्या काफी कम है.